क्रूरता की हद : पति ने पत्नी के साथ किया सेक्सुअल टॉर्चर, आत्महत्या के लिए उकसाया

1
1483
प्रतिकात्मक तस्वीर

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक युवती ने अपने पति पर दहेज के लिए उसे सेक्सुअल टॉर्चर करने व आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

नगर निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी दिनांक 23.11.2023 को नगर निवासी एक युवक के साथ बाजपुर रोड स्थित एक रिसोर्ट में हुई थी। विवाह के समय उसके माता-पिता व रिश्तेदारों ने अपनी हैसियत के अनुसार जरूरत का सभी सामान, 10 तोले जेवर, कपड़ा, नगद 2 लाख रुपये तथा 5 लाख रुपये एफडीआर उपहार स्वरूप दिया था। विवाह में लगभग 30 लाख रुपये का खर्चा हुआ था।

युवती ने बताया कि विवाह के 15 दिन बाद मेहमानों के चले जाने के बाद उसका पति, सास-ससुर उसे कम दहेज लाने का ताना मारने लगे तो उसके पिता ने शादी के बाद बड़ी वॉशिंग मशीन, बड़ी एलईडी, बड़ा फ्रिज, बड़ी अलमारी आदि सामान दोबारा दिया लेकिन दहेज के लोभी उक्त लोगों के व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया और दहेज में 10 लाख रुपये नगद तथा एक कार की डिमांड करने लगे।

युवती ने बताया कि उसके पति, सास व ससुर ने कहा कि तेरा बाप सरकारी नौकरी पर था, उसके पास बहुत पैसा है। इस पर उसने अपनी ससुराल वालो को बहुत समझाने का प्रयास किया कि मेरे माता पिता ने पहले ही बहुत कुछ दे दिया है अब और कुछ देने की उनकी हैसियत नही है। तब उसके सास-ससुर ने उसके पति से कहा कि इसे इतना परेशान कर कि यह हमारी दहेज की मांग पूरी कराये या घर छोड़कर चली जाये, तेरी दूसरी शादी करा देंगे जहां से ज्यादा दहेज मिलेगा। तब से उसका पति उसके साथ गाली-गलौच, लड़ाई झगड़ा, मार-पीट, क्रूरता पूर्ण व्यवहार कर उसे मानसिक व शारीरिक रूप से उसे हानि पहुंचाने लगा तथा खाना खर्चे से भी तंग रखने लगा। उसका फोन छीन कर रख लिया और उसके मायके में बात करने से भी मना कर दिया।

युवती ने आरोप लगाया कि उसके ससुरालिये उसे कमरे में बन्द कर देते, उसका पति उसके गुप्त अंगो को काटता। जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता, पूरी-पूरी रात उसे मोबाइल में पोर्न वीडियो दिखाकर कहता जैसे इसमें करते हैं वैसे ही कर। उसके हाथ बांधकर उसके गुप्तांगों में 10-10 आईस क्यूब्स, डालता तथा तीन-तीन अगुलियां डालता। वह दर्द से चीखती तो उसके मुँह में कपडा ठूस देता, उसके गुप्तागों पर खून निकल आता। जब उसने उक्त लैंगिक उत्पीड़न के बारे में अपनी सास को बताया तो सास ने कहा कि तू सोच तेरे साथ ऐसा क्यों किया जा रहा है, तू हमारी बात नहीं मानेगी तो तेरे साथ ऐसा ही होगा, या तो तू ऐसे ही दर्द सहन करती रह या फिर खुद अत्महत्या कर ले। सास ने कहा कि अगर तूने इसके बारे में किसी को बताया तो सोच ले तेरे साथ और क्या हो सकता है।

युवती ने आरोप लगाया क उसके पति ने उसे न्यूड कर उसकी न्यूड वीडीयो बनानी शुरू कर दी, वह उसकी निर्वस्त्र फोटो अपने मोबाईल में खींचता, उसे न्यूड कर कभी-कभी अपने कमरे से बाहर निकाल कर खड़ा कर देता, खुद बेड पर सोता और उसे नीचे फर्श पर सुलाता और कहता अगर तूने इसके बारे में किसी से बताया तो मै तेरी ये वीडीयो सोशल मीडिया पर डाल दूंगा।

युवती ने बताया कि दिनांक 1.08.2024 को उसका भाई उसे तीज के त्योहार के लिये लेने गया तो उसे मात्र पहने कपड़ों में भेजा तथा उसका सारा स्त्रीधन अपने पास रख लिया। अपने मायके वालों के पूछने पर उसे अपनी माँ को आपबीती सुनाई तो उसके मायकेवालों के होश उड़ गये, कहने लगे तूने हमे इस सब के बारे में पहले क्यों नहीं बताया तो उसने जवाब दिया की उन्होंने उसे धमकी दे रखी है कि उसकी वीडीयो और फोटो वायरल कर दूंगा। युवती ने अपने पति व सास-ससुर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर दहेज एक्ट की धारा 3, 4 तथा आईपीसी की धारा 323, 498ए, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई कंचन कुमार के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here