मासूम बेटी का हत्यारा बाप गिरफ्तार, बेरोजगारी के कारण हो गया था चिड़चिड़ा

0
1070

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने 5 साल की मासूम के हत्यारे बाप को गिरफ्तार कर लिया।

मामले की जानकारी देते हुए कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि दिनांक 18.03.2024 को डायल 112 के माध्यम से सूचना प्राप्त हुयी कि ग्राम खरमासी के हनुमान कालोनी में नन्हें (32 वर्ष) पुत्र सोमपाल नाम के व्यक्ति ने अपनी पुत्री के सिर पर ईंट से चोट मार दी है जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी तथा इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गयी। उक्त संगीन घटना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए एसएसपी उधम सिंह नगर डॉ. मंजूनाथ टिसी के आदेशानुसार एवं एसपी अभय सिंह तथा सीओ अनुषा बड़ोला के निर्देशन में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये एसएसआई सतीश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया।

एसएसआई सतीश कुमार शर्मा एवं चौकी प्रभारी कुण्डेश्वरी एसआई राजेन्द्र प्रसाद, एसआई जयप्रकाश चन्द्र द्वारा पतारसी एवं सुरागरसी कर तथा एसआई संतोष देवरानी द्वारा सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा मुखबिर मामूर कर साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी तथा दिनांक 18.03.2024 को मुखबिर की सूचना पर नन्हें को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में नन्हें ने बताया कि वह चार-पांच माह से बेरोजगार चल रहा है जिस कारण उसका मन चिड़चिड़ा रहता था, इस कारण आवेश में आकर उसने अपनी पुत्री को ईट से मार दिया।

पुलिस टीम में कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा, एसआई राजेन्द्र प्रसाद, जयप्रकाश चन्द्र, संतोष देवरानी, कां. कुलदीप सिंह, मुकेश कुमार, किशोर फर्त्याल तथा गजेन्द्र गिरी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here