युवती ने युवक पर लगाया अश्लील वीडियो शेयर कर बदनामी करने का आरोप, वकील पर लगाया धमकाने का आरोप

0
942

रामनगर (महानाद) : दिल्ली निवासी एक युवती ने एक युवक पर उसके अश्लील वीडियो बनाकर बदनाम करने और एक वकील पर उसे धमकाने का आरोप लगाया है।

फरीदाबाद, हरियाणा निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह पीरूमदारा निवासी मोहन सिंह खाती के घर गई थी कि उनका बेटा प्रकाश खाती उसकी शादी की और गंदी गंदी फोटो और अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा है। या तो मुझे अपना ले या फिर मेरी बदनामी न करे। मैं रेप पीड़ित हूं। लेकिन मोहन सिंह खाती ने दरवाजा ही नहीं खोला। जिसकी उसकी वीडियो बनाई है।

युवती ने बताया कि इतने में वहां एक वकील कृष्णा नेगी अपने साथ 7 लोगों को लेके वहां आया और वीडियो बनाने लग गया और फिर वीडियो बंद करके मेरा हाथ मरोड़ा और कहा कि मैं तेरे को रामनगर से अब निकलने नहीं दूँगा। तू जाके दिखा। जिस पर वह डर गई और वहां से निकल गई और 112 में कॉल कर शिकायत की और अब रामनगर थाने मे शिकायत दर्ज करा रही है।

युवती ने बताया कि उसके रेप का केस दिल्ली में और किडनेपिंग का केस रामनगर में चल रहा है। युवती ने वकील के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। जिस पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर एडवोकेट कृष्णा नेगी के खिलाफ धारा 323, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई राजेश जोशी के सुपुर्द की है।

वहीं, पीरूमदारा निवासी मोहन सिंह खाती पुत्र स्व. धन सिंह खाती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 13.12.2023 की शाम के लगभग 6.15 बजे दिल्ली निवासी एक युवती एक अज्ञात व्यक्ति के साथ जबरन उनके घर के अन्दर घुस आई और उनके साथ गाली गलौच करने लगे। उसके साथ आये व्यक्ति ने उन्हें पकड़ लिया और युवती उनके साथ मारपीट कर बोली की तूने अपने बेटे की शादी कर दी, अब मैं तुझे व तेरे परिवार को जान से खतम कर दूंगी।

मोहन खाती ने बताया कि उक्त युवती ने उनके व उनके पुत्र प्रकाश खाती के खिलाफ एक झूठा मुकदमा थाना बसन्त कुंज, दिल्ली में पंजीकृत कराया है जोकि संबंधित न्यायालय मे विचाराधीन है। उन्होंने पुलिस ये युवती के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

मोहन खाती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवती के खिलाफ धारा 323, 452, 504, 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई राजेश जोशी के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here