सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आई युवती के काटे बाल, मचा हंगामा

0
647

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : सरकारी अस्पताल में एक युवक ने एक युवती के बाल काट दिये जिस पर युवती ने उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया।

बता दें कि एक युवती सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आई थी। वह पर्चा बनवाने के लिए लाइन में खड़ी हुई थी। इसी दौरान एक युवक ने उस युवती के बाल काट दिए। युवती द्वारा हल्ला मचाने पर आसपास के लोगों ने युवक को दबोच लिया और जमकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम वसीम पुत्र मौहम्मद खलील निवासी ग्राम टांडा मल्लू, रामनगर बताया। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 354 के तहत मामला पंजीकृत कर जेल भेज दिया।