आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने लापता हुए मुकेश के मामले का खुलासा कर दिया। मुकेश की हत्या उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर की थी।
बता दें कि दिनांक 12 मई 2022 को मुन्नी देवी पत्नी वीर बहादुर निवासी कमला नगर, आगरा, उत्तर प्रदेश ने काशीपुर पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि उसका बेटा मुकेश (36 वर्ष) पुत्र वीर बहादुर कचनाल गाजी, गड्ढा कालोनी, काशीपुर में अपनी ससुराल में रहता था। दिनांक 30 अप्रैल 2022 को घर से कहीं चला गया। काफी तलाश करने पर भी मुकेश कहीं नहीं मिला। मुन्नी देवी की तहरीर के आधार पर मुकेश की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की तांच एसआई रूबी मौर्या को सौंपी गई।
जांच के दौरान पता चला कि मुकेश की पत्नी उर्मिला का अपने पड़ौसी फैजान पुत्र अफसर खां, निवासी कुमायूँ कालौनी, कचनाल गाजी, काशीपुर के साथ अवैध सम्बन्ध था। मुकेश अपनी पत्नी उर्मिला से शराब पीने के बाद मारपीट करता था। संदेह के आधार पर फैजान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। जिस पर फैजान ने बताया कि उर्मिला का पति उन दोनों के प्यार में रोड़ा बन रहा था। जिस पर दोनों ने मुकेश की हत्या करने का मन बना लिया और षड़यंत्र के तहत दिनाक 30.04.2022 मुकेश को शराब पीने के बहाने ढेला नदी में ले गया जहाँ मुकेश को अधिक शराब पिलाकर उसके सिर सिर पर डंडा मार कर तथा गला घोट कर उसकी हत्या कर दी तथा शव को ढेला नदी में दबा दिया।
पुलिस ने फैजान की निशानदेही पर आज मृतक मुकेश का शव बरामद कराया गया। जिसके पश्चता एसआई रूबी मौर्या की सूचना पर काशीपुर कोतवाली में एफआईआर सं. 287/2022 धारा 302/201 भादवि का अभियोग पंजीकृत करते हुए फैजान को धारा 302/201 भादवि में तथा उर्मिला द्वारा हत्या का षड़यंत्र रचने पर उसके विरुद्ध धारा 302/120 बी भादवि में गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई कपिल काम्बोज, रूबी मौर्या, कां. राजवीर सिंह, हेमचन्द्र, अनिल कुमार, हरीशंकर, सुरेन्द्र सिंह, सीता तथा काशीपुर एसओजी से एसआई रविन्द्र सिंह, दीवान बोरा, प्रदीप बिष्ट, कैलाश तोमक्याल तथा दीपक कठैत शामिल थे।