पंजाब में गिरफ्तार हुए महल सिंह के हत्यारे, उत्तराखंड, पंजाब व दिल्ली पुलिस ने चलाया जॉइंट ऑपरेशन

0
1233

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पंजाब पुलिस ने काशीपुर में 70 वर्षीय पूर्व प्रधान व खनन कारोबारी महल सिंह की हत्या में शामिल 2 शूटरों सहित बंबिहा गिरोह के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया है। बंबिहा कथित तौर पर मारे गए पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला से भी जुड़ा था।

बता दें कि उत्तराखंड पुलिस ने पंजाब पुलिस और दिल्ली पुलिस के साथ जॉइंट ऑपरेशन चलाकर बंबिहा गिरोह के चार संदिग्ध निशानेबाजों को मोहाली के जीरकपुर से गिरफ्तार किया है। पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट के माध्यम से शुक्रवार को उक्त जानकारी दी। यादव ने बताया कि शूटरों के पास से तुर्की में निर्मित एक स्वचालित पिस्तौल सहित तीन विदेशी निर्मित पिस्तौलें जब्त की गईं हैं। यादव ने कहा कि चारों उत्तराखंड में एक 70 वर्षीय व्यक्ति की हत्या में कथित रूप से शामिल हैं।

विदित हो कि 13 अक्टूबर 2022 को कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र के जुड़का नंबर 2 में खनन कारोबारी महल सिंह की दिनदहाड़े बाइक सवार दो युवकों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन महल सिंह को गोली मारने वाले दोनों हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। मामले में कनाडा कनेक्शन भी सामने आया था।