नौकरानी ने लगाया 11 लाख का चूना, पुलिस ने किये बरामद

0
1318

हल्द्वानी (महानाद) : एक नौकरानी ने महज 4 सालों में अपने डॉ. दंपत्ति मालिक को 11 लाख का चूना लगा दिया। डॉक्टर की तहरीर पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नौकरानी से लाखों रुपये बरामद कर गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि कृष्ण कुंज, हल्द्वानी निवासी राहुल सिंह ने शनिवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वे और उनकी पत्नी कृष्णा हॉस्पिटल, ठण्डी सड़क में चिकित्सक हैं। वर्ष 2019 में अपने घर पर काम करने हेतु उन्होंने मधु पत्नी हुकुम सिंह निवासी कुमाऊं कालोनी, दमुवाढुंगा, काठगोदाम को नौकरी पर रखा था और वर्तमान समय में वे उसे 4500/-रुपये मासिक वेतन दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2022 से उनके घर से कुछ धनराशि लगातार चोरी हो रही थी। छोटी धनराशि होने पर उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया। लेकिन दिनाक 22.07.2023 को उन्होंने अपनी अलमारी में 10 लाख रुपये रखे थे और अगले दिन जब कैश चैक किया तो उसमें 4,70,000 रुपये थे।

राहुल सिंह ने बताया कि नौकरानी पर शक होने पर उन्होंने नौकरानी के काम करने के समय अलमारी में सोनी का हैंडी कैमरा रिकॉर्डिंग मोड में रख लिया और जो नोट अलमारी में रखे थे उन नोटों की फोटो भी अपने मोबाईल में खींच ली। दिनांक 29.07.2023 को अलमारी में रखें नोट 7500/- कम होने पर उन्होंने कैमरे की रिकॉर्डिंग चैक की तो उनकी नौकरानी मधु अलमारी से रुपये चोरी करते हुये कैमरे में रिकॉर्ड हो गई।

डॉ. राहुल ने पिछले 3 सालों में लगभग 11 लाख रुपये चोरी होने की रिपोर्ट लिखवाई। जिस पर हल्द्वानी कोतवाली पुलिस ने धारा 380 आईपीसी के तहत तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर एसआई मंजू ज्याला तथा कां. प्रकाश बडाल को नौकरानी के घर भेजा। पुलिस टीम ने नौकरानी मधु को उसके घर से गिरफ्तार कर उसके घर से चोरी के 4,77,500 रुपये नकद बरामद किए तथा उसकी बैंक डिटेल चैक की तो उसके बैंक खाते में चोरी के 6,30,000 रुपये जमा किया जाना प्रकाश में आया। पूछताछ करने पर मधु ने बताया कि बैंक में उपरोक्त जमा धनराशि चोरी की हैं। जिसके बाद मधु का बैंक अकाउंट फ्रिज करने की कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here