विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद): किसी वारदात की तलाश में घूम रहे मेरठ के एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज नवीन बुधानी रात्रि के 12 बजे के आसपास हे.कां. रणजीत प्रसाद तथाकां. प्रेम कनवाल के साथ प्राइवेट गाड़ी से रात्रि गश्त कर रहे थे। जैसे ही वे नौगजा कब्रिस्तान की पुलिया से आगे पहुंचे तो देखा कि नौगजा मजार को जाने वाले रास्ते पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा है जो पुलिस को अचानक देखकर मजार की तरफ तेज तेज कदमों से चलने लगा। जिस पर गाड़ी रोककर उसे रुकने को आवाज दी तो वह व्यक्ति मजार की तरफ भागने लगा जिस पर उसका पीछा कर पकड़ लिया।
पुलिस द्वारा पूछताछ करेन पर उसने अपना नाम मौ. इसरार उर्फ साहिल उर्फ फरमान पुत्र महमूद निवासी मौ. तारापुरी, गली नंबर 5, लिसाड़ी गेट, मेरठ, उत्तर प्रदेश बताया। उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक 315 बोर का तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसरार ने बताया कि वह किसी घटना के फिराक में ही इधर सुनसान जगह में घूम रहा था।
पुलिस ने एसआई नवीन बुधानी की तहरीर के आधार पर इसरार के खिलाफ धारा 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर उसके गिरफ्तार कर लिया।