spot_img
spot_img
Sunday, January 25, 2026
spot_img

काशीपुर : गवाही देने पर दबंगों ने किया चाकू, लाठी-डंडों से हमला

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : कटैय्या, आईटीआई, काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने कुछ लोगों पर उनके खिलाफ गवाही देने पर उसके व उसके परिजनों के साथ चाकू, लाठी-डंडों से हमला रक घायल करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर 3 नामजद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

कटैय्या, आईटीआई, काशीपुर निवासी दर्शन सिंह पुत्र कश्मीर सिंह ने आईटीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2021 में उसके पुत्रगण बलविन्दर सिंह उर्फ सोनू एवं जगमीत पर ग्राम के ही प्रेमपाल, समरपाल, अभिषेक पुत्रगण सोमपाल व अमन पुत्र मनोहर ने वर्ष 2021 में जानलेवा हमला किया था, जिसका मुकदमा वर्तमान में द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश काशीपुर की कोर्ट में विचाराधीन है। उक्त मुकदमे के मुल्जिमान द्वारा उस पर व उसके परिवारजन पर उक्त मुल्जिमान के पक्ष में गवाही देने हेतु काफी दबाव बनाया गया तथा प्रलोभन दिये गये।

दर्शन सिंह ने बताया कि उसके द्वारा सच्चाई का साथ देते हुए एवं उसके पुत्रगण बलविन्दर सिंह उर्फ सोनू एवं जगमीत ने उक्त मुल्जिमानों के विरुद्ध बयान दिये हैं। उसके एवं उसके पुत्रगण द्वारा उक्त मुल्जिमानों के विरुद्ध बयान देने से ये लोग काफी क्षुब्ध हो गये तथा कई बार उसे व उसके पुत्रों को जान से मारने की धमकी दे चुके हैं।

 

दर्शन सिंह ने बताया कि दिनांक 30.12.2025 की सांय लगभग 7.35 बजे उसका पुत्र बलविन्दर सिंह उर्फ सोनू अपने खेत से घर आ था कि उसके खेत के पास चकरोड पर उसके पुत्र को समरपाल, सतपाल पुत्रगण सोमपाल व सुमित पुत्र सूरज एवं एक अज्ञात व्यक्ति ने घेर लिया और उसके के पुत्र को गन्दी गन्दी मां बहन की गालियां देते हुए कहने लगे कि तूने और तेरे परिवार वालो ने हमारे खिलाफ गावाही दी है, पिछली बार तो तू बच गया था, इस बार तुझे जान से मार देगे, कहते हुए मारना पीटना शरू कर दिया तथा उसके पुत्र को जान से मारने की नीयत से समरपाल ने उसके पुत्र को छाती की और बाई तरफ तथा पेट पर चाकू से वार किया। अन्य लोगों ने उसके पुत्र को लाठी डण्डों से मारा पीटा।

दर्शन सिंह ने बताया कि उसके पुत्र के बचाओ-बचाओ के शोर पर कई राहगीर इकटठा हो गये। मौके पर भीड़ इकट्ठी होते देखकर उक्त लोग वहां से भाग गये, उसके पुत्र का मोबाइल मारपीट में गिर गया। जाते-जाते उक्त लोगों ने उसके पुत्र से कहा कि आज फिर बच गया। अगली बार इसके पूरे परिवार को जान से खत्म करना है। किसी राहगीर द्वारा उसके छोटे पुत्र विशाल को फोन करने पर वह अपने पुत्र विशाल के साथ घटना स्थल पर पहुंचा तथा पुत्र बलविन्दर सिंह उर्फ सोनू को सरकारी अस्पताल, काशीपुर लेकर गया और उसका इलाज व मेडिकल करवाया। उक्त लोग उसके तथा उसके पुत्रों के साथ कभी भी कोई अनहोनी घटना घटित कर सकते हैं तथा जान माल का नुकसान पहुंचा सकते हैं। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

पुलिस ने तहरीर के आधार पर समरपाल, सतपाल, सुमित व अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एएसआई दीपक चौहान के हवाले की है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles