वकील पर हुआ जानलेवा हमला, नहीं लिखी जा रही एफआईआर

0
508

लखनऊ (महानाद) : गांव के ही लोगों ने एक वकील पर जानलेवा हमला कर घायल कर दिया। वकील जब शिकायत करने थाने गये तो उनकी शिकायत दर्ज नहीं की जा रही है।

ग्राम चैना, थाना रहीमाबाद जिला लखनऊ निवासी आनंद कुमार दीक्षित पुत्र रमाकांत दीक्षित पेशे से वकील हैं। मंगलवार की सुबह गांव के ही शुभम दीक्षित पुत्र उमाकांत दीक्षित व उमाकांत दीक्षित पुत्र स्वर्गीय पुतान लाल दीक्षित चार- पांच अन्य लोगों के साथ उनके घर में घुस आये जान से मारने की नीयत से शुभम दीक्षित व अन्य ने लोहे की रॉड व डंडों से उनकी पिटाई कर दी। वकील की चीख-पुकार सुनकर जब तक उनके परिवार के अन्य लोग पहुंचे तब तक उनकी पिटाई कर जमकर घायल कर दिया और वकील के गले में पहनी हुई सोने की चैन छीनकर गालियां देते तथा जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। वकील आनंद कुमार के घावों की पुष्टि बलरामपुर अस्पताल के मेडिकल रिपोर्ट में भी हुई है। लेकिन वे एफआईआर दर्ज कराने के लिए रहीमाबाद थाने के चक्कर लगा रहे हैं और पुलिस की लापरवाही से अभी तक न्याय के लिए भटक रहे हैं।