दूल्हे को लूटकर भागी नई नवेली दुल्हन, दलाल संग पकड़ी गई आपत्तिजनक हालत में

0
1070

इंदौर (महानाद) : एक नई नवेली दुल्हन महज 7 दिनों में अपने पति को लूटकर फरार हो गई। जब उसकी खोजबीन की गई तो जिस दलाल ने उनकी शादी करवाई थी, उसी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ी गई।

आपको बता दें कि एक युवक की शादी दलाल के माध्यम से सम्पन्न हुई थी। शादी के पहले ही दिन दुल्हन ने पीरियड्स (मासिक धर्म) का बहाना बनाकर उसे अपने पास नहीं आने दिया। 7 दिन तक ऐसा ही चलता रहा और शादी के महज 7 दिन बाद नई नवेली दुल्हन दूल्हे द्वारा पहनाया गया सोने का मंगलसूत्र, टॉप्स, चांदी के जेवर और 3 लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गई।

दुल्हन के अचानक गायब होने के बाद दूल्हे व उसके परिजनों के होश उड़ गये। घर की तलाशी ली तो पता चला कि घर से जेवर और नकदी गायब हैं। जिसके बाद दूल्हा अपने परिजनों को लेकर शादी कराने वाले दलाल के घर पहुंचा तो उसकी पत्नी उस दलाल के साथ एक कमरे में आपत्तिजनक हालत में मिली। जिसके बाद दूल्हे ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

पुलिस ने बताया कि यह एक बड़ा गैंग है जो शादी के नाम पर लोगों को ठगने का काम करता है।