कामयाबी : गिरीताल पर महिला से चेन लूट कर भागे लुटेरे गिरफ्तार

0
875

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने गिरीताल रोड से एक महिला से चेन लूटकर भागे दो लुटेरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि शनिवार को रानी भवन, गिरीताल निवासी मनीष श्रीवास्तव पुत्र स्व. प्रेम कुमार श्रीवास्तव ने तहरीर देकर बताया था कि प्रातः के समय उसकी माता जी पूजा के लिए जा रही थी तो एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी माता को जोर से धक्का देकर उनकी गले में पहनी सोने की चेन लूट कर भाग गया। तहरीर के आधार पर एफआइ्रआर सं. 346/2022 धारा 392 बनाम अज्ञात पंजीकृत कर जांच शुरु की गई।

नगर के पॉश इलाके में दिनदहाड़े हुई उक्त चेन स्नेचिंग की घटना को गम्भीरता से लेते हुए एसपी काशीपुर चंद्रमोहन सिंह के निर्देशन एवं कोतवाल मनोज रतूड़ी के नेतृत्व में तत्काल एक पुलिस टीम का गठन किया गया, जिसके द्वारा घटनास्थल एवं उसके आसपास के करीब 30 सीसीटीवी कैमरे खगालने के बाद सुरागरसी पतारसी एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर आज प्रातः अभियुक्त सुरजीत कुमार एवं बलदेव सिंह को लूटी हुई सोने की चेन के साथ गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक-एक चाकू भी बरामद किया।

पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर दोनों लुटेरों ने बताया कि वह लम्बे समय से स्मैक के नशे की गिरफ्त में हैं तथा अपने नशे की लत को पूरा करने के लिये व जेब खर्चे के लिये छिनौती एवम चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इससे पूर्व भी दोनों अभियुक्त चोरी में थाना आईटीआई से जेल जा चुके हैं। बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही कर चैन बरामद करते हुये लुटेरों को पकड़ने पर मनीष श्रीवास्तव ने पुलिस टीम को 5100/- रुपये का नकद ईनाम दिया है ।

पुलिस टीम में कोतवाल मनोज रतूड़ी, प्रदीप मिश्रा, नवीन बुधानी, धीरेन्द्र परिहार, प्रेम कनवाल, महेंद्र डंगवाल, गिरीश मठपाल, मुकेश कुमार तथा सुरेंद्र सिंह शामिल थे।