काशीपुर : गैस सिलेंडर फटने से उड़ी घर की छत

0
1256
सिलेंडर फटने से उड़ी घर की छत

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : मौ. किले में स्थित एक तिमंजिले मकान के ऊपरी तल में गैस सिलिंडर फटने से घर की छत उड़ गई। जिससे फ्रिज सहित हजारों रुपये का घरेलू सामान जल गया। हादसे में पड़ोसी का मकान भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया है।

बता दें कि मौहल्ला किला में घनी आबादी के बीच स्व. चंदन सिंह का छोटा सा तिमजिंला मकान है। मकान में चंदन की विधवा प्रेमवती व उसके चार पुत्र जितेंद्र, सुरेंद्र, श्रवण व नन्हे रहते हैं। मकान के ऊपरी हिस्से में फ्रिज आदि घरेलू सामान रखा था। ऊपरी हिस्से में रहने वाला जितेंद्र रक्षाबंधन पर अपनी बहन के घर गया था। शनिवार रात्रि लगभग साढ़े आठ बजे तेज धमाके के साथ सिलिंडर फट गया। जिससे मकान की छत की टिन उड़ गई। तेज धमाके से पड़ोसी राजाराम का मकान भी आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया। धमाके की आवाज सुनकर मकान के निचले हिस्से में मौजूद वृद्धा प्रेमवती बेहोश हो गई।

गली संकरी होने के कारण फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच पाना संभव नहीं था। इसलिए आसपास के लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।

परिजनों ने बताया कि पिछले साल 27 फरवरी को ग्राम मिस्सरवाला स्थित अमरूद के बगीचे में बनी झोपड़ी में सिलिंडर फटने से इसी परिवार के सोनू सिंह (35 वर्ष) की मृत्यु हो गई थी।