पंचकुला में तैयार पड़ा है काशीपुर रेल ओवर ब्रिज का स्ट्रक्चर, जानें कब होगा फिट

0
1821

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रेलवे क्रॉसिंग पर बनने वाली दीवार को न बनाने व अन्य कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं को लेकर आज काशीपुर डेवलेपमेंट फोरम ने डीआरएम आशुतोष पंत व उनकी टीम के साथ बैठक की।

केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई ने बताया कि केडीएफ के अनुरोध पर डीआरएम ने बाजपुर रोड रेलवे क्रॉसिंग पर पहुँचे और रेल ओवर ब्रिज बनने के बाद दीवार बनने से होने वाली समस्या पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने माना की यह एक गम्भीर समस्या है। उन्होंने अन्य विकल्पों का अध्ययन कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया। उन्होंने 2.5 गुणा 3 मीटर का अण्डर पास बनाने के प्रस्ताव की जाँच हेतु एडीआरएम अरुण यादव को शीघ्र रिपोर्ट देने को कहा।

केडीएफ ने मांग की कि ई-रिक्शा, टू-व्हीलर, साइकिल व पैदल चलने वालों की समस्या का समाधान होना चाहिये। इसके अलावा आरओबी हेतु प्रीफैब्रिकेटेड स्ट्रक्चर जो कि पंचकुला में तैयार हो चुका है, को काशीपुर भेजने हेतु अनुमति आरडीएसओ से दिलवाने हेतु डीआरएम ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

काशीपुर को ऐतिहासिक पर्यटक नगरी के रूप में विकसित एवं प्रचार करने में केडीएफ को रेलवे से सहयोग दिये जाने हेतु डीआरएम ने सहमति दी, जिसमें टांडा चौराहे से मालगोदाम तक की रेलवे की बाउंड्री दीवार को रिपेयर एवं पेंट करके उस पर काशीपुर में आये महापुरुषों के चित्र एवं ऐतिहासिक स्थलों का चित्रण एवं जानकारी वर्णित करने की बात पर सहमती बनी।

दिल्ली को सुबह चल कर शाम को वापसी के लिये ट्रेन, अमृतसर एवं कटरा के लिये डिब्बों को मुरादाबाद से ट्रेन में जोड़ने, दिल्ली की ट्रेन में अतिरिक्त एसी कोच व द्वितीय, तृतीय एवं टियर के कोच को जोड़ने की माँग केडीएफ ने की। शंटिंग में अधिक समय हेतू टांडा क्रॉसिंग को बंद रखने को व्यवस्थित करने के लिये टाइम मैनेजमेंट को फॉलो करने को कहा।

इस दौरान विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, केडीएफ अध्यक्ष राजीव घई, सुरेश शर्मा, स्वतंत्र मेहरोत्रा, राजीव परनामी आदि मौजूद थे।

डीआरएम ने रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण


वहीं, इज्जतनगर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। डीआरएम आशुतोष पंत विशेष ट्रेन से काशीपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे। उन्होंने रेलवे ट्रैक और स्टेशन में सफाई व्यवस्था देखी। उन्होंने निर्माणाधीन ओवरब्रिज का भी निरीक्षण किया। डीआरएम ने कहा कि रेलवे का जो काम रुका हुआ है वह ठेकेदार को परमिशन के चलते रुका हुआ है।

डीआरएम ने बताया कि सफाई को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। स्टेशन साफ, स्वच्छ और सुंदर होने चाहिए। इसके लिए रेलवे लोगों को भी जागरूक कर रहा है।

इस मौके पर स्टेशन अधीक्षक जीपी कश्मीरा, आरपीएफ इंस्पेक्टर, सीनियर डीएन अरुण कुमार, सीनियर डीओएम डॉ. हरीश कुमार, सीनियर डीएसओ नीतू, सीनियर डीएन विकास कुमार सिंह, एईएन सुबोध, सीनियर डीईई मनीष गंगवार, सीनियर डीएसटी आशीष सिंह समेत रेलवे अधिकारी मौजूद थे।