सल्ट : अल्मोड़ा वन प्रभाग की टीम ने अवैध खनन पर कार्यवाही करते हुए दो डंपर करे सीज

0
144

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : अल्मोड़ा वन प्रभाग द्वारा अवैध खनन पर सख्त कार्यवाही करते हुए बृहस्पतिवार को अल्मोड़ा जनपद के बेतालघाट के निकट के क्षेत्र में छापामार कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान बिसगोली गधेरे में दो डंपर अवैध उप खनिज भरते हुए पाए गए। अंधेरे का फायदा उठाकर अवैध खनन में सम्मिलित दोनों ट्रकों के ड्राइवर फरार हो गए लेकिन दोनों ट्रक जिनका रजिस्ट्रेशन नंबर (यूके 04 सीबी 7909) तथा (यूके 04 सीबी 9073) है वन विभाग की टीम द्वारा पकड़े गए। वन विभाग की टीम ने दोनों ट्रकों को सीज कर सुरक्षित मोहान वन क्षेत्र मुख्यालय में खड़ा कर दिया है।

वन विभाग की टीम में तापस मिश्रा वन क्षेत्राधिकारी रानीखेत, गंगासरन वन क्षेत्राधिकारी मोहान, वन आरक्षी आलोक कुमार, राजीव पांडे, त्रिभुवन उपाध्याय, वन दरोगा हरिहर सिंह बिष्ट आदि सम्मिलित रहे। प्रभागीय वन अधिकारी अल्मोड़ा वन प्रभाग, महातिम यादव ने पूरी टीम को पुरस्कृत करने का एलान किया है।

Advertisement