गदरपुर : चंद घंटों में ही पकड़े गये दहशतगर्द लुटेरे, महतोष मोड़ के पास दिया था लूट को अंजाम

0
936

प्रदीप फुटेला
गदरपुर (महानाद) : महतोष मोड़ के पास एक व्यक्ति को लूट कर फरार हुए चार लुटेरों को गदरपुर पुलिस ने चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहंचा दिया।

मामले का खुलासा करते हुए सीओ वन्दना वर्मा ने बताया कि वार्ड नं. 5, गदरपुर निवासी कपिल अनेजा पुत्र स्व. निरंजन प्रसाद रुद्रपुर से अपने घर गदरपुर आ रहे थे कि महतोष मोड़ के पास कुछ लोगों ने उनको हाथ देकर रोका व रुकने पर चार लोगों ने उनकी गाड़ी का दरवाजा खोलकर तमन्चों, चाकुओं के बल पर 5,500 रुपये लूटते हुए उनकी कार यूके 06 एएच 0311 को क्षतिग्रस्त कर उनके साथ मारपीट, गाली गलौच की तथा जान से मारने की धमकी दी। इसी बीच कपिल की कार के पीछे चल रहे ट्रक संख्या पीबी08 बी 0826 के ड्राईवर को रोककर उसके साथ मारपीट, गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देते हुए ड्राईवर के पास रखे रुपयो को लूट कर फरार हो गये।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने थाना गदरपुर में एफआईआर सं. 126/2022 धारा 392/384/323/504/506/427 आईपीसी बनाम अज्ञात दर्ज कर मामले की सूचना एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी को दी गई। जिनके निर्देश पर लुटेरों की तलाश के लिए कोतवाल गदरपुर के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास पूछताछ सुरागरसी व पतारसी तथा तैनात मुखबिर की सटीक सूचना पर चंद घंटों में ही अभियुक्तगणों को दिनांक 09.07.2022 को देर सायं गदरपुर क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. जसविंदर सिंह (24 वर्ष) पुत्र दलविंदर सिंह निवासी सिरस खेड़ा, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर।
2. सिमर जीत सिंह (22 वर्ष) पुत्र जसवीर सिंह निवासी गुलरिया, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर।
3. अरुण सैती (20 वर्ष) पुत्र ओम प्रकाश निवासी अजीतपुर खेड़ा, थाना सिविल लाइन, रामपुर उ.प्र.।
4. जगजीत सिंह उर्फ जस्सू (20 वर्ष) पुत्र जीत सिंह निवासी सिकरोड़ा, थाना बिलासपुर, जिला रामपुर, उ.प्र.।

सीओ वन्दना वर्मा ने बताया कि उक्त चारों बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे।

बरामद माल –
1. वाहन अल्टो नंबर यूए-06 एफ 5101 रंग सफेद
2. नकद 10,000/-रुपये
3. 2 तमंचे 315 बोर मय 2 जिंदा कारतूस
4. 2 नाजायज चाकू
5. वादी के 2 पर्स, 1 डीएल तथा आधार कार्ड।