हर्षवर्धन यादव
शाहजहांपुर (महानाद) : आईटीएमएस से तार काटने वाले चोर को ट्रैफिक पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि शहर के टाउन हॉल स्थित आईटीएमएस से विगत माह में 2-3 बार बिजली व सीसीटीवी के केबल को कोई काट ले जाता था, जिससे सारी व्यवस्था चौपट हो जाती थी। आईटीएमएस के मैनेजर रितेश सिंह ने इसकी लिखित शिकायत सदर बाजार थाने में की थी।
25 जून की देर शाम एक अज्ञात व्यक्ति तारों को छूते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बृहस्पतिवार की दोपहर में यातायात प्रभारी विनय पांडेय अपनी टीम के साथ उक्त वीडियो के द्वारा उस व्यक्ति की आसपास के लोगों से पहचान करायी जा रही थी तब तक एक व्यक्ति झोला लेकर जो कि वीडियो में दिख रहे व्यक्ति जैसा ही लग रहा था, को रोकने पर तेजी से भागने लगा जिसे दौड़कर पकड़ा गया। पूछताछ करने पर उसने पहले तार काटना कुबूल कर लिया।



