उत्तराखंड बोर्ड के लाखों छात्र -छात्राओं का इंतिजार खत्म हो गया है। विभाग ने कक्षा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। बताया जा रहा है कि हाईस्कूल में पिथौरागढ़ की छात्रा प्रियांशी रावत ने टॉप किया है। उन्होंने 500 में से 500 अंक प्राप्त किए है। वहीं इंटर में पीयूष और कंचन जोशी ने टॉप किया है। आइए जानते है कैसे चेक कर सकते है रिजल्ट
यूके बोर्ड कक्षा 10वीं के टॉपर्स
1. प्रियांशी रावत – 500/500 – 100%
2. शिवम मलेथा – 498/500 – 99.60%
3. आयुष – 495/500 – 99%
यूके बोर्ड कक्षा 12वीं के टॉपर्स
1. पियुष खोलिया और कंचन जोशी – 488/500 – 97.60%
2. अंशुल नेगी – 485/500 – 97%
3. हरीश चंद्र – 480/500 – 96%
बता दें कि अगर आप किसी विषय में उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा पास नहीं कर पाते हैं, तो आपको उसके लिए यूके बोर्ड कंपार्टमेंट परीक्षा देनी होगी। हालांकि एक, दो से ज्यादा विषयों में फेल होने पर आपको अगले साल फिर से उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम देना होगा।
ऐसे करें उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट चेक
सबसे पहले स्टूडेंट्स को वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर जाना होगा।
इसके बाद होमपेज पर दिखाई दे रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
अब मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें।
अब परिणाम आपके स्क्रीन पर दिखाई देगा।
Bigtits pinoy r rated movies fuck videos and bigtits korean big tits
https://backroomcastingcouch-huge-load.fetish-matters.com/?kelsey-amani
This was a delight to read. You show an impressive grasp on this subject! I specialize about Government Systems and you can see my posts here at my blog Article Star Keep up the incredible work!