विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : नगर व क्षेत्र की अनेक महिलाओं ने आज नगर निगम कार्यालय पहुंचकर मेयर दीपक बाली को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। मेयर दीपक बाली ने भी सभी माता-बहनों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें होली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कि होली का पर्व सभी के लिए खुशी, संपन्नता और प्यार का संदेश लेकर आए।
आपको बता दें कि यह पहला अवसर है जब नगर निगम स्थित मेयर का कार्यालय महिला होल्यारों द्वारा गाए गए होली के गीतों से गूंज उठा। मेयर बाली ने अपने कार्यालय में पहुंची नगर व क्षेत्र की महिलाओं का स्वागत किया और उन्हें होली की शुभकामनाएं दी। महिलाओं ने भी मेयर को गुलाल का टीका लगाकर शुभकामनाएं दीं और होली के गीत गाए।
होली मिलन कार्यक्रम में पूजा शर्मा, डिंपल कांबोज, रामकली देवी, भावना परिहार, माया, बबीता, कमलेश खस्टी जोशी, खुशबू रावत, पिंकी रावत, प्रभा, अनीता रावत, किरन रावत, सावित्री जोशी, जानकी पंत, बीना शर्मा, दीपा राजेश्वरी, भागीरथी राणा, तुलसी बिष्ट, नीरजा जोशी, सुधा राय, रंजनी ठाकुर, पुष्प लता चतुर्वेदी आदि मौजूद रहीं।