कानपुर (महानाद) : पुलिस ने 21 साल के अरबाज की हत्या का खुलासा करते हुए मृतक के दोस्त समीर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया। अरबाज समीर की प्रेमिका को ब्लैकमेल कर उसके साथ बदसलूकी कर रहा था। खुन्नस इतनी ज्यादा थी कि समीर ने अरबाज की हत्या कर उसकी लाश के साथ सेल्फी भी खींची।

विदित हो कि अरबाज का कुछ दिन पहले ही 60 फीट ऊंच गंगा पुल से छलांग लगाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। मामले में पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया था। रविवार को ही वह जेल से छूट कर बाहर आया था।


मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी पूर्व सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि जाजमऊ के ऊंचा टीला, वाजपेई नगर निवासी अरबाज खान (21 वर्ष) लोडर चलाने का काम करता था। उसके छोटे भाई सलमान ने बताया कि सोमवार रात्रि 10 बजे अरबाज घर आया और खाना खाकर छत पर बैठा हुआ था तभी उसके मोबाइल फोन पर कॉल आई और वह रत्रि के लगभग 12ः30 बजे फोन पर बात करने के बाद घर से निकल गया था।
रात्रि के 2 बजे तक घर नहीं आने पर उसके पिता रियाज ने उसकी तलाश शुरु की लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। मंगलवार की सुबह 6 बजे घर से करीब 100 मीटर दूर गंगा किनारे अरबाज का शव देख कुछ लोगों ने उसके परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत सांस की नली कटने की वजह से होने की पुष्टि हुई। उसके गले को किसी धारदार हथियार से रेता गया है। उसकी गर्दन पर 5-6 चोटों के निशान भी मिले।

पुलिस की जांच के दौरान मौहल्ले के ही समीर और शोएब का नाम सामने आया। जिस पर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, पूछताछ में दोनों ने अरबाज की हत्याकरना कबूल कर लिया।
डीसीपी पूर्व सत्यजीत गुप्ता ने बताया कि वर्ष 2023 में अरबाज के परिवार ने शोएब के खिलाफ मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया था। जिस कारण अरबाज और शोएब में खुन्नस रहती थी। शोएब की बहन समीर की प्रेमिका थी लेकिन शोएब को इसकी जानकारी नहीं थी जबकि अरबाज उनके प्यार के बारे में जानता था। जिस पर अरबाज ने समीर की प्रेमिका को ब्लैकमेल कर उसके साथ बदसलूकी करना शुरू कर दी। जब प्रेमिका ने समीर को इसके बारे में बताया तो उसने अरबाज की हत्या करने की ठान ली। इसमें उसकी प्रेमिका के भाई शोएब ने भी साथ दिया।
इसके बाद समीर और शोएब ने प्लानिंग कर सोमवार की रात्रि लगभग 11 बजे शोएब ने अरबाज को कॉल की लेकिन वह नहीं आया। फिर रात 12ः30 बजे समीर ने कॉल कर उसे गंगा किनारे बुलाया। अरबाज के वहां पहुंचते ही समीर ने तार से उसकी गर्दन कस दी और शोएब ने सब्जी काटने वाले चाकू से गर्दन रेतने की कोशिश की, लेकिन गर्दन न कटने पर समीर ने उसमें चाकू घोंप दिया। समीर इस कदर गुस्से में था कि उसने हत्या के बाद अरबाज के शव के साथ सेल्फी भी ली थी।
पुलिस ने आरोपियों के कपड़े, मोबाइल और बिजली के तार बरामद कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।








Keep working ,terrific job!
When I originally commented I clicked the “Notify me when new comments are added” checkbox and now each time a comment is added I get three e-mails with the same comment. Is there any way you can remove people from that service? Bless you!
Just wanna state that this is very beneficial, Thanks for taking your time to write this.
I was recommended this blog by my cousin. I am not sure whether this post is written by him as nobody else know such detailed about my problem. You are wonderful! Thanks!