युवकों ने पीछा कर किया युवक पर हमला, गम्भीर हालत मे काशीपुर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती

0
230

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : गंभीर रूप से घायल एक युवक को रामनगर रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मामले की जानकारी देते हुए अस्पताल में भर्ती युवक के भाई राजकुमार ने बताया कि 28 जनवरी को रात्रि 11 बजे सल्ट, अल्मोड़ा निवासी अनोद व विनोद अपने मित्र को छोडकर वापस घर आ रहे थे, उसी समय पीछा कर रहे संजय, सूरज, राहुल, सुनील राम, सूरज कुमार के साथ अन्य 5-6 लोगों ने पकड़ लिया और ग्राम प्रधान विनोद कुमार को जान से मारने की नीयत से बुरी तरह घायल कर दिया और उसका एटीएम, मोबाइल और पन्द्रह हजार रुपये छीन लिये तथा रात्रि के 4-5 बजे उसे घायल अवस्था में रास्ते में छोड़ कर चले गए।

राजकुमार ने बताया कि घायल विनोद का अत्याधिक खून बह चुका था, जिसको अपने दोस्त की गाडी से लाकर काशीपुर में भर्ती कराया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना सल्ट, अल्मोड़ा में धारा 147,148,324,342 और 395 दन्ड संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले की जांच एसआई मनोज कुमार को सौंपी गयी है।