काशीपुर : तेरहवीं में आये युवकों ने किया युवती के साथ गैंगरेप

0
1606

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : कुंडा थाना क्षेत्र में बाइक सवार दो युवकों द्वारा नर्सिंग की छात्रा का अपहरण कर गैंगरेप करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि कुंडा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि वह काशीपुर के एक निजी अस्पताल में प्रैक्टिस कर रही है। 29 नवंबर की शाम को करीब 5.30 बजे अस्पताल से छुट्टी होने के बाद वह रामनगर रोड से बैलजूड़ी को आने वाली सड़क पर पहुंची। अंधेरा होने के कारण उसने अपनी जान पहचान के युवक शिवम को बुलाया और उसके साथ उसकी मोटरसाईकिल पर बैठकर अपने घर के लिये आ रही थी कि सायं करीब 6.30 बजे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों ने उन्हें रोक लिया। और दोनों युवकों ने जबरदस्ती शिवम की मोटरसाइकिल से उसे उतारकर अपनी मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और शिवम को डरा धमका कर उसकी बाईक में लॉक लगाकर वहीं पर छोड दिया।

युवती का आरोप है कि दोनों युवक उसे भरतपुर, कुण्डा, हरियावाला होते हुये अन्दर नहर के रास्ते से जसपुर के रास्ते में ले गये। और गन्ने के खेत में उसके साथ दुष्कर्म किया। बोलचाल में दोनों एक दूसरे को गुरविंदर गुरी व विक्की नाम से संबंधित कर रहे थे। इसके बाद दोनों युवक उसे जसपुर से आगे सुनसान जगह पर खेतों मे ले गये। वहां पर पहले दोनों युवकों ने शराब पी तथा शराब पीने के बाद गुरविंदर ने फिर उसके साथ दुष्कर्म किया और रात भर उसे वहीं पर बैठाये रखा और सुबह होने से पहले भी गुरविंदर गुरी ने उसके साथ फिर दुष्कर्म किया। इसके बाद सुबह दोनों युवक उसे मोटरसाइकिल पर बैठाकर जसपुर बस अड्डे के पास छोडकर चले गये।

पीड़िता ने बताया कि उसने आरोपियों की मोटरसाइकिल का नंबर देख लिया था। उनकी मोटरसाइकिल का नंबर यूके -18-डी-4132 है और वह दोनों युवकों को सामने आने पर पहचान सकती है। सुबह उसे छोडने के वक्त धमकी दी कि यदि घटना के बारे में किसी को भी बताया तो हम लोग तुझे जान से मार देंगे।

मामले की जानकारी देते हुए एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि पीड़िता के द्वारा बताई गई घटना का तथ्यात्मक तथा सभी प्रकार से अवलोकन करने के बाद घटना सत्य पाई गई, जिसमें पुलिस ने दोनों अभियुक्त गुरविंदर गुरी और जसवंत ‘विक्की’ को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों अभियुक्त पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर के अफजलगढ़ के रहने वाले हैं जो कि घटना वाले दिन अपने किसी रिश्तेदार के यहां तेरहवीं में आये थे।

पुलिस टीम में कुंडा थाना अध्यक्ष दिनेश फर्त्याल, एसआई मनोहर चन्द, बीना पपोला, कैलाश देव, कांस्टेबल हरीश प्रसाद और जितेन्द्र चौहान शामिल रहे।