काशीपुर : न्यू मोबाइल वर्ल्ड शॉप पर हुई चोरी का खुलासा, घोड़ा हसन गैंग के दो शातिर गिरफ्तार

0
942

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने नई सब्जी मंडी स्थित न्यू मोबाइल वर्ल्ड शॉप पर हुई चोरी का खुलासा करते हुए घोड़ा हसन गैंग के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के 8 मोबाइल और आला ए नकब बरामद किये हैं।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि विगत दिनों नई सब्जी मंडी स्थित न्यू मोबाइल वर्ल्ड शॉप पर हुई चोरी का संज्ञान लेकर एसएसपी उधम सिंह नगर ने खुलासे के निर्देश दिये थे। उक्त क्रम में उनके (एसपी अभय सिंह) निर्देशन में कोतवाल आशुतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में एसएसआई सतीश कुमार शर्मा व चौकी प्रभारी बासंफौड़ान एसआई सुनील सुतेड़ी व अन्य कर्मियों की दो टीमों का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया तथा दूसरी टीम द्वारा पतारसी एवं सुरागरसी कर मुखबिर मामूर किये गये तथा पुलिस टीम द्वारा हरियाणा, पंजाब, चण्डीगढ़ में दौराने पतारसी एवं सुरागरसी घोड़ा हसन गैंग का नाम प्रकाश में आया ।

एसएसआई सतीश कुमार शर्मा एंव चौकी प्रभारी बासफौड़ान एसआई सुनील सुतेड़ी द्वारा चण्डीगढ़ में घोड़ा हसन गैंग के सदस्य की पतारसी एंव सुरागरसी कर प्रकाश में आया कि घोड़ा हसन गैंग के सदस्य जो अपना ठिकाना बदलते रहते हैं तथा इस समय दिल्ली ख्याला में वर्मा के मकान में किराये पर रह रहे हैं। पुलिस टीम द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये दिल्ली ख्याला से अभियुक्तगण अन्जय व दीपू कुशवाहा को गिरफतार कर इनके कब्जे से चोरी के मोबाइल व आला ए नकब बरामद किया गया ।

पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों ने बताया कि उनके द्वारा चोरी करने से पूर्व उस क्षेत्र की रेकी की जाती है फिर कुछ दिनों के बाद उसी दुकान में आकर दुकान के आगे चादर लगाकर शटर को बीच से काट कर लोहे की रॉड से उठाकर एक व्यक्ति को दुकान के अन्दर घुसाकर दुकान से मोबाइल चोरी करते है और मोबाइल के डिब्बे वहीं फेंक देते है उसके उपरान्त मोबाइलों को को नेपाल में बेच देते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्त –
1- अन्जय कुमार कुशवाहा (26 वर्ष) पुत्र कपिल देव मेहतो निवासी ग्राम बिसुनपु, कस्बा टोल, थाना झरोखर, जिला मोतिहारी, पूर्वी चम्पारन (बिहार)।
2- दीपू कुशवाहा (23 वर्ष) पुत्र सोनालाल मेहतो निवासी ग्राम अमोहा, थाना कलइया, बारा जिला देवीपुर (नेपाल)।

पुलिस टीम में कोतवाल आशुतोश कुमार सिंह, एसएसआई सतीश कुमार शर्मा, एसआई सुनील सुतेड़ी, एसओजी के एसआई प्रकाश चन्द्र, कां. प्रेम कनवाल, रमेश पाण्डेय, अनिल कुमार तथा एसओजी के कां. कुलदीप सिंह, प्रणीण गोस्वामी तथा कैलाश तोमक्याल शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here