spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

उत्तराखंड : कक्षा 1 एक से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में शामिल हुआ स्वास्थ्य एवं स्वच्छता

देहरादून (महानाद) : उत्तराखंड के छात्र छात्राओं के लिए ज़रूरी खबर है। अब राज्य सरकार ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय (Sanitation & health Subject in Uttarakhand Board) को उत्तराखंड बोर्ड (Uttarakhand Boards) के कक्षा 1 से 12वीं तक के पाठ्यक्रम में शामिल कर दिया है। जिसके आदेश जारी कर दिए गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बीते दिनों धामी कैबिनेट ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय को उत्तराखंड बोर्ड के सभी स्कूलों में पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने के प्रस्ताव को सहमति प्रदान की थी। यह विषय कक्षा 1 से कक्षा 12 तक पढ़ाया जाएगा। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि) गुरमीत सिंह की स्ति मिलने के बाद शिक्षा सचिव रविनाथ रमन की तरफ से आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बता दें कि कोरोना काल के बाद से ही देश भर में स्वच्छता को लेकर जागरूकता की जरूरत महसूस की जा रही है। इसे देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने स्वास्थ्य एवं स्वच्छता विषय पढ़ाने का निर्णय लिया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles