spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

सलमान खान के घर गैलेक्‍सी अपार्टमेंट पर गोलीबारी, मिली ये धमकी…

महानाद डेस्क : सलमान खान के घर गैलेक्‍सी अपार्टमेंट पर गोलीबारी हुई  है। मामले की जांच में जहां पुलिस अभी जुटी हुई है, वहीं जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई ने इस हमले की जिम्‍मेदारी ली है। बताया जा रहा है कि शुरुआत में सिर्फ हवा में फायरिंग की बात सामने आ रही थी, लेकिन जांच में यह सामने आ रहा है कि सलमान के घर को टारगेट करके फायरिंग की गई है। सलमान के घर के बाहरी दीवार पर गोली के निशान मिले हैं। इसके साथ ही सलमान की बालकनी पर भी गोली के निशान मिले हैं। इसी बालकनी से सलमान अपने फैन्स को अभिवादन करते है।

अनमोल बिश्नोई ने रविवार दोपहर को सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर एक्‍टर के घर के बाहर सुबह करीब 5 बजे हुई फायरिंग की जिम्मेदारी ली है। इतना ही नहीं, अमेरिका में मौजूद अनमोल ने इसके साथ ही सलमान खान को धमकी भी दी है। उसने लिखा है कि यह पहली और आख‍िरी वॉर्निंग थी, अगली बार गोली घर पर नहीं चलेगी। सलमान खान हमने ये तुम्हें सिर्फ ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ, हमारी ताकत को और मत परखो। यह पहली और आखरी वॉर्निंग है। इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी।’अनमोल ब‍िश्‍नोई ने अपने पोस्ट में आगे लिखा है, ‘तुमने दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है। उसके नाम के हमने दो कुत्ते पाले हुए हैं, बाकी ज्यादा बोलने की हमें आदत नहीं है।’ इस पोस्‍ट के आख‍िर में उसने लिखा है, ‘लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोल्डी बराड़ ग्रुप, काला जठेड़ी ग्रुप।’

बता दें कि सुपरस्‍टार सलमान खान के मुंबई स्थित घर के बाहर रविवार सुबह दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार ने दनादन फायरिंग की और भाग गए। इसके बाद से ही गैलेक्‍सी अपार्टमेंट के बाहर जहां पुलिस की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, वहीं महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी सलमान से फोन पर बात की है। पुलिस की क्राइम ब्रांच और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी हुई और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।इस बीच अनमोल बिश्‍नोई ने फेसबुक पर एक पोस्‍ट किया है। इसमें उसने लिखा है कि यह हमला सिर्फ ट्रेलर था। पोस्‍ट में लिखा है, ‘ऊं जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत। हम अमन चाहते हैं। जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही।

यकीनन ईद के दो दिन बाद जिस तरह सलमान के घर पर गोलीबारी है, उसने सुपरस्‍टार के फैंस को चिंता में डाल दिया है। इसके साथ ही एक्‍टर की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगे हैं। जबकि सरकार ने सलमान खान को Y प्‍लस सिक्‍योरिटी दे रखी है। हालांकि, यह पहला मौका नहीं है जब सलमान खान को इस तरह जान से मारने की धमकी मिली हो। इससे पहले पिछले साल मार्च में सलमान के ऑफिस में एक ईमेल आया था, जिसमें उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई थी।

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles