काशीपुर : कोर्ट में बयान देने आई पीड़िता को धमकाया, कोर्ट ने मुकदमा दर्ज करवाया

0
811

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : बहन के मामले में गवाही देने कोर्ट गई एक महिला व पीड़िता को आरोपी के रिश्तेदारों ने राजीनामा करने के लिए जान से मारने की धमकी दे डाली। जिस पर पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर कोर्ट ने पुलिस को आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बता दें कि गदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सरोवर नगर, कुशालपुर निवासी जगीर कौर पत्नी जसवीर सिंह ने प्रथम अपर सत्र न्यायधीश काशीपुर के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसकी बहन बलविन्दर कौर का एक मामला कोर्ट में चल रहा है। इस केस में उसकी बहन वादी है। वह 16 जून को अपनी बहन बलविन्दर कौर के केस में साक्ष्य करवाने कोर्ट में आये थे। केस के आरोपी बलविन्दर उर्फ बिल्लू के रिश्तेदार गुरमीत सिंह निवासी खाईखेड़ा, थाना आईटीआई, काशीपुर, बिल्लू का भतीजा रवि सिंह पुत्र करतार सिंह व उसका चाचा बंटी बिन्दर पुत्र वीरा तथा तीन चार अन्य लोग भी थे, ने कोर्ट के प्रांगण के बाहर धमकी दी कि या तो हमसे पैसे लेकर राजीनामा कर लो वरना तुम्हारा भी वही हाल करेंगे जो गीत कौर व परमजीत कौर का किया है। यह भी कहा कि दोबारा गवाही देने आये तो तुम्हें व तुम्हारे सम्बन्धियों को जान से मार डालेंगे। कोर्ट में बलविन्दर कौर के बयान हुए हैं जो बहुत डरी व सहमी थी उसे भी धमकियां दे रखी थी। पीड़िता ने अप्रिय घटना की आशंका जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

आईटीआई पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।