spot_img
Friday, January 9, 2026
spot_img

युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने एक युवक का अपहरण कर उसके साथ मारपीट करने व उसकी रकम छीनने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि दि. 26.12.2025 को शुभम कश्यप पुत्र दलीप राम निवासी मौहल्ला भवानीगंज, छोटी नहर के पास, रामनगर, जिला नैनीताल ने तहरीर देकर बताया कि समीर खान उसे बहला फुसलाकर जबरदस्ती अपनी बुलट बाइक पर बैठाकर उसका अपहरण कर ले गया और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके साथ मारपीट, गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी तथा तथा देशी कट्टा उसकी कनपटी पर रखकर जेब मे रखे पर्स को छीन कर ले गया। शुभम की तहरीर के आधार पर पुलिस ने उक्त लोगों के खिलाफ बीएनएस की धारा 140(4), 309(4), 351(3), 352, 159(2), 126(2) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

मामले के अनावरण हेतु एसएसपी नैनीताल डॉ. मंजूनाथ टीसी द्वारा निर्देशित किया गया, जिसके क्रम में एएसपी हल्द्वानी, सीओ रामनगर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार के आदेश के अनुपालन में पुलिस टीम द्वारा
1. समीर खान (21 वर्ष) पुत्र जावेद खान निवासी बम्बाघेर, रामनगर
2. ईशान खान उर्फ पव्वा (20 वर्ष) पुत्र मौ. शावेज निवासी आला हजरत मस्जिद के पास, पूछड़ी, रामनगर व          3. रिहान अल्वी (20 वर्ष) पुत्र मौ. हनीफ निवासी तेलीपुरा, रामनगर को मुखबिर की सूचना पर निगम में बन्द पड़ी आरा मशीन के खण्डहर से गिरफ्तार कर समीर के कब्जे से घटना में प्रयुक्त तमन्चा 315 बोर मय घटना में बुलट बाइक तथा ईशान उर्फ पव्वे के पास से शुभम का लूटा हुआ काले रंग का पर्स जिसमे कुल 290 रुपये व अन्य कागजात थे तथा रिहान के पास से शुभम का लूटा हुआ आधार कार्ड बरामद कर लिया।

पुलिस टीम में एसआई सोमेन्द्र सिंह, हे.कां. तालिब हुसैन, कां. महबूब आलम, विपिन शर्मा तथा जसवीर सिंह आदि शामिल थे।

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles