प्रेमचंद शिवधारा इंटर कॉलेज में तीन दिवसीय स्काउट एंड गाइड रैली प्रतियोगिता सम्पन्न

0
154

स्काउट गाइड की तीसवीं जनपदीय रैली में जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा की छात्राओं ने मारी बाजी

रजनेश सिंह
धुमरी (महानाद) : जनपद एटा के जैथरा ब्लॉक के धुमरी स्थित प्रेमचंद शिवधारा देवी इंटर कॉलेज के मैदान में 30वीं जनपद स्काउट एंड गाइड रैली के तीन दिवसीय समापन के अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे तंबू निर्माण, पुल निर्माण, बिना बर्तन के भोजन बनाना, झांकी आदि का आयोजन किया गया, जिसमें स्काउट एंड गाइड द्वारा पूरे जोश के साथ प्रतिभाग किया गया।

समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता एवं जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. इंद्रजीत ने बच्चों के कार्यों का अवलोकन किया। इस अवसर पर अलीगढ़ मंडल की सहायक संगठन आयुक्त कविता पांडे ने बताया कि स्काउट एंड गाइड को अनुशासित एवं आज्ञाकारी व संस्कारी बनने की अत्यंत आवश्यकता है। स्काउट एंड गाइड के बच्चे देश के जिम्मेदार नागरिक बनते हैं।

इस अवसर पर संस्था के पदाधिकारी जिला सचिव आदित्य सिंह, स्काउट एंड गाइड के जिला संरक्षक गुमान सिंह एवं कोषाध्यक्ष रणवीर सिंह यादव, डॉक्टर रामनिवास यादव, प्रधानाचार्य मनोज तिवारी, राजवीर सिंह, श्रीपाल सिंह शाक्य, सहसंयोजक विष्णु पांडे तथा जनता इंटर कॉलेज धुमरी निर्णायक मंडल के सभी सदस्यगण मौजूद रहे।

रैली के धुमरी में भ्रमण के समय नाश्ते की व्यवस्था जनता इंटर कॉलेज धुमरी के प्रधानाचार्य विष्णु पांडे की तरफ से की गई थी एवं रैली की सभी व्यवस्था भोजन आवास की पूर्ण देखरेख डॉक्टर रजत कुमार गुप्ता, डॉक्टर शिवांग गुप्ता एवं पंकज गुप्ता ने की। लेखा विभाग का कार्य अनुराग यादव, विपिन कुमार ने किया। समापन के समय रैली संयोजक डॉक्टर राजेश गुप्ता ने एसडीएम अलीगंज जगमोहन गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. इंद्रजीत, एटा गुरुकुल के डायरेक्टर मेधाव्रत शास्त्री, गौतम बुद्ध इंटर कॉलेज अलीगंज रजनीश भास्कर, रामगोपाल यादव एवं आए हुए अतिथियों का शॉल ओढ़ा कर एवं प्रतीक चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया और सभी का आभार व्यक्त किया गया। प्रधानाचार्य मनोज तिवारी ने लगातार तीन दिन तक मंच का संचालन किया, जिसमें जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर इंद्रजीत ने उनका आभार व्यक्त किया।

गुरुकुल के डायरेक्टर मेधाव्रत शास्त्री ने बताया है कि बच्चों का अगर उद्धार हो सकता है तो शिक्षा से उससे बेहतर चरित्र निर्माण से उसके बेहतर शारीरिक क्षमताओं से इन सभी से हर छात्र अपने जीवन में तरक्की करता रहेगा। जिला जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर इंद्रजीत ने बताया कि यह हमारा छठवां जिला है जिसमें नंबर एक पर स्काउट एंड गाइड की ऐसी प्रदर्शनी देखने को मिली साथ ही में उप जिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता ने बताया कि बच्चों ने अपनी-अपनी भावनाओं को व्यक्त किया, जिसमें बच्चो का काफी अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला।

भारत स्काउट एंड गाइड उत्तर प्रदेश की इस जनपदीय रैली में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली संस्थाएं नगर सीनियर गाइड में जनता इंटर कॉलेज कैल्ठा अलीगंज, नगर जूनियर एमजीएचएम इंटर कॉलेज मारहरा, तहसील सीनियर में जनता इंटर कॉलेज परसोन, तहसील जूनियर में माधवानंद इंटर कॉलेज कसेला, नगर सीनियर स्काउट में राष्ट्रीय इंटर कॉलेज निधौली कला, नगर जूनियर में राम बाल भारती इंटर कॉलेज एटा, तहसील सीनियर में प्रेमचंद शिवदारा इंटर कॉलेज धुमरी, तहसील जूनियर में डीएस इंटर कॉलेज सोंगरा और जनता इंटर कॉलेज धुमरी ने प्रथम बाजी मार कर कॉलेज का नाम रोशन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here