पहाड़ों की रानी मसूरी में तेज रफ्तार का कहर, तीन की मौत…

0
101

पहाड़ी अंचलों में हादसों का सिलसिला जारी है। पहाड़ों की रानी मसूरी में सोमवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार खाई में गिर गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवो को रेस्क्सू कर बाहर निकाला। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हादसा देर रात हुआ था , लेकिन हादसे की सूचना आज सुबह मिली। सुबह स्थानीय लोगों ने ही हाथी पांव शनि बैंड के पास कार नीचे खाई में गिरी हुई देखी थी. जब वे लोग नीचे गए तो देखा कि कार सवार तीन लोग मृत अवस्था में पड़े हैं. उन्होंने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर सर्विस व एसडीआरएफ की टीम के साथ मिलकर खाई से तीनों शवों को बाहर निकाला।

बताया जा रहा है कि फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस को कार में कुछ कागजात मिले है, जिनके आधार पर मृतकों की शिनाख्त करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा जा सकता है कि तीनों हरियाणा के रहने वाले थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here