रामनगर पुलिस के हत्थे चढ़े तीन चोर

0
253

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : रामनगर पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

बता दें कि गुलरघट्टी, रामनगर निवासी मौ. अकरम पुत्र अब्दुल कलाम ने बताया कि विगत 31 जुलाई 2022 कि सायं को अज्ञात चोरों द्वारा उसकी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित दुकान के बाहर से लोहे का रिम व लोहे का कड़ा चोरी कर लिया है। मौ. अकरम की तहरीर के आधार पर कोतवाली रामनगर में एफआईआर सं. 302/22, धारा 379 आईपीसी के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर अरुण कुमार सैनी के दिशा-निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त चोरी की घटना में सम्मिलित 2 अभियुक्तों 1. जीवन बधानी (19 वर्ष) पुत्र तोता राम निवासी लेटी पाटकोट, रामनगर तथा 2. समीर खान पुत्र स्व. अमीर खान निवासी गैस गोदाम, ऊंटपड़ाव, रामनगर (उम्र 20 वर्ष) को स्थानीय जनता की सूचना के आधार पर पकडा गया व उपरोक्त चोरी की घटना में सम्मिलित फरार तीसरे अभियुक्त मौ. आसिफ पुत्र मौ. शकील (उम्र 25 वर्ष) निवासी ऊंटपडाव, खताड़ी को भी रामनगर पुलिस टीम द्वारा ऊँटपडाव से आज गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तगणों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।

पुलिस टीम में एसआई मनीषा सिंह, कां. हेमन्त सिंह तथा भूपेन्द्र सिंह शामिल थे।