थ्री व्हीलर चालकों से मारपीट करते हैं बसों के मुंशी, आप से मांगी मदद

0
66

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : ठाकुरद्वारा-काशीपुर के बीच सीएनजी से चलने वाले थ्री व्हीलर वालों ने आज आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचकर बसों के मुंशियों द्वारा आए दिन मारपीट किए जाने की शिकायत करते हुए सुरक्षा की गुहार लगाई। उन्होंने मुंशियों पर आरोप लगाया कि उन्होंने आज भी उनके साथ मारपीट की है।

बता दें कि काशीपुर और ठाकुरद्वारा के बीच सीएनजी से चलने वाले अनेक थ्री व्हीलर चलते हैं। थ्री व्हीलर वालों का आरोप है कि बसों के मुंशी उनके साथ अक्सर मारपीट करते हैं और पुलिस चैकिंग के नाम पर उनका उत्पीड़न कराते हैं। आज करीब तीन दर्जन ऑटो चालक आम आदमी पार्टी कार्यालय पहुंचे और उत्तराखंड चुनाव कैंपेन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बाली से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई। ऑटो वालों का कहना था कि आज उनके साथ ठाकुरद्वारा क्षेत्र में बसों के मुंशियों द्वारा मारपीट की गई जिसमें 2 लोग घायल भी हुए हैं। इसी तरह की मारपीट काशीपुर में जसपुर बस अड्डे के सामने तथा महेशपुरा की पुलिया पर भी की जाती है।

Advertisement

आप नेता दीपक बाली ने सभी ऑटो वालों को आश्वस्त किया है कि उनके साथ उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा और इस संबंध में वे पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से भी वार्ता करेंगे। बाली ने इस संबंध में ठाकुरद्वारा क्षेत्र के पूर्व विधायक विजय कुमार यादव से भी दूरभाष पर वार्ता कर ठाकुरद्वारा क्षेत्र में ऑटो वालों की मदद करने की बात कही।

मौके पर ऑटो यूनियन के अध्यक्ष जाहिद, शिवा, राजकुमार, मौहम्मद हसन, दीपक, इंदरजीत, अनीश, साहिल, फईम, जाहिद, सलमान, नन्हें, आबिद, जाकिर, नबी, हसन, वली अहमद सहित लगभग तीन दर्जन ऑटो वाले मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here