काशीपुर : पौड़ी गढ़वाल से बेचने लाये 67 किलो गांजे के साथ तीन युवक गिरफ्तार

0
1155

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : एसओजी की टीम ने 67.280 किलोग्राम गांजे के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

एसओजी प्रभारी ललित बिष्ट ने बताया कि वे अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इस दौरान पंत पार्क के पास बाइक सवार तीन संदिग्ध युवक आते दिखाई दिये। पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए रोकने का प्रयास किया तो वह भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने बाइक सहित तीनों व्यक्तियों को दौड़कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उनके पास से 67 किलो 280 ग्राम गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम आवास विकास निवासी सरफराज पुत्र अय्यूब, जसपुर निवासी विशाल कुमार पुत्र सीताराम तथा लक्ष्मीपुर पट्टी, मझरा निवासी मौहम्मद आसिफ पुत्र शकील अहमद बताया।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह ग्राम बैजरो, पौढ़ी गढ़वाल में पीडब्ल्यूडी में अपनी गाड़ी लगाकर चालक का काम करता है। वहीं से यह गांजा खरीदकर लाया था। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया तथा गांजा तस्करी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को सीज कर दिया।

एसओजी टीम में प्रभारी ललित बिष्ट, कांस्टेबल दीपक कठैत, राजेश भट्ट, खीम सिंह तथा कुलदीप सिंह शामिल थे।