चाकू, खुखरी व दाव के साथ काशीपुर के तीन युवक गिरफ्तार

0
312

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे तीन युवकों को पुलिस ने चाकू, खुखरी व दाव के साथ गिरफ्तार कर तीनों आरोपियों के खिलाफ 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।

बता दें कि एसआई ललित बिष्ट पुलिस टीम के साथ शांति व्यवस्था को लेकर नगर में चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान पंत पार्क के पास खड़े तीन संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर उनकी तलाशी ली तो उनके कब्जे से एक चाकू, खुखरी व दाव बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अभिषेक तोमर पुत्र अनिल तोमर निवासी हिमालयन पब्लिक स्कूल के पास, आर्यनगर, काशीपुर, विकास पाल उर्फ विक्की पुत्र विनोद पाल निवासी जगीरा वाली गली, महेशपुरा तथा हिमांशु पाल पुत्र रघुपाल निवासी पंत आटा चक्की के पास, महेशपुरा बताया।

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।