जसपुर (महानाद) : एक लकड़ी कारोबारी ने एक युवक पर उसके चैक चुराकर भुनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।
इमरान चौक, मौ. छीपियान निवासी शरीफ अहमद पुत्र सईद अहमद ने न्यायिक मजिस्ट्रेट जसपुर मनोज सिंह राणा की अदालत में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसकी गुरुद्वारे के सामने लकड़ी के कारोबार की दुकान है। दिनांक 09.08.2023 को उसके मोबाइल पर मैसेज आया कि शाने इलाही द्वारा उसके खाते के 4,60,000 रुपये तथा 4,40,000 रुपये के चैक लगाये गये हैं जो खाते में उपलब्ध धनराशि ना होने के कारण वापस कर दिये गये हैं।
शरीफ ने बताया कि इन मैसेज को पढ़कर उसे अपनी चैकबुक तलाश की तो उसे पता चला कि उसकी चेकबुक के 977967, 977968, 977969 व 977970 नं. के चेक गायब हैं। जिससे उसे विश्वास हो गया है कि शाने इलाही पुत्र हबीब अहमद निवासी मौ. छीपियान, इमरान चौक, जसपुरने उसकी दुकान से उक्त चैक चुराकर उनमें से 2 चैक उसके फर्जी हस्ताक्षर एवं उक्त रकम भरकर बैंक में प्रस्तुत किये गये है।
शरीफ ने कहा कि शाने इलाही ने उसके चेक चुराकर तथा उन चैकों पर उसके फर्जी हस्ताक्षर व धनराशि भरकर दुरुपयोग किया है तथा उक्त शाने इलाही शेष 2 चेकों का भी दुरुपयोग कर सकता है।
शरीफ ने बताया कि उसने उक्त घटना की सूचना पंजाब नेशनल बैंक, शाखा जसपुर को दे दी है तथा इसकी शिकायत थाना जसपुर में की थी। लेकिन उनके द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गयी।
कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने शाने इलाही के खिलाफ धारा 380, 420, 465, 468, 471 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई जावेद मलिक के हवाले की है।