काशीपुर : मुस्लिम धर्मगुरुओं की अगुवाई में निकली तिरंगा यात्रा

0
270
मुस्लिम धर्मगुरुओं की अगुवाई में निकली तिरंगा यात्रा

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आजादी का अमृत महोत्सव मनाते हुए मुस्लिम धर्मगुरुओं की अगुवाई में एक तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें क्षेत्र के मुस्लिम रहनुमा, राजनेता, सामाजिक संगठनों के लोगों और युवाओं ने शिरकत करते हुए भारत देश का गुणगान किया।

तिरंगा यात्रा मौहल्ला अल्ली खां से प्रारंभ होते हुए किला बाजार पहुंची जहां से मुख्य बाजार से गुजरते हुए नगर के महाराणा प्रताप चौराहे पर पहुंची। तिरंगा यात्रा में शामिल सैकड़ों लोगो की उपस्थिति में समापन के दौरान मौजूद उलेमाओं ने देश की आज़ादी में कुर्बान होने वाले शहीदों का बखान करते हुए भारत देश की शान में तराने भी गुनगुनाए।

इस अवसर पर शहर इमाम मुफ्ती मुनाजिर हुसैन व तमाम मुस्लिम धर्मगुरुओं के साथ पूर्व पालिका अध्यक्ष शमशुद्दीन, ईदगाह कमेटी अध्यक्ष हसीन खां, करबला कमेटी अध्यक्ष रफी खान, बसपा नेता अशरफ एडवोकेट, कांग्रेस नेता शफीक अंसारी, मौ. हसन नूरी, आलम खां, डॉक्टर एमए राहुल, पार्शद नौशाद हुसैन, नजमी अंसारी, सादिक हुसैन, फिरोज हुसैन, अफसर हुसैन, अब्दुल कादिर, सनार खान, राशिद फारूकी, अजमत खां आदि उपस्थित रहे।