7 साल पहले हुए अपमान का बदला लेने के लिए बाप ने घोड़ी चढ़ने से पहले कर दी बेटे की हत्या

0
1333

दिल्ली (महानाद) : एक बाप ने 7 साल पहले किये अपमान का बदला लेने के लिए अपने सगे बेटे की घोड़ी चढ़ने से पहले हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारे पिता को जयपुर से गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि बुधबार की रात्रि को जिम संचालक गौरव सिंघल की 7 मार्च को शादी होनी थी। घर में उसकी शादी के फंक्शन चल रहे थे। इस बीच पड़ोस में रहने वाले एक युवक ने आकर उससे कहा कि उसके पिता रंगलाल उसे एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के पास बुला रहे हैं। जैसे ही गौरव वहां पहुंचा उसके पिता रंगलाल ने अपने 3 साथियों के साथ मिलकर कुदाल से हमला कर उसकी जान ले ली और उसके शव को एक कमरे में डालकर वहां से फरार हो गये।

Advertisement

वहीं काफी देर तक गौरव के वानिस नहीं लौटने पर रिश्तेदारों और परिजनों ने उसकी तलाश शुरु कर दी। देर रात्रि को वे जब निर्माणाधीन बिल्डिंग में पहुंचे तो वहां से गौरव का खून से सना शव बरामद हो गया। जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली तो एक सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि जहां गौरव की लाश मिली, वहां से पहले तीन लोग निकल रहे हैं। उसके बाद मृतक का पिता रंगलाल भी हाथ में बैग लिए जा रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि अपने बेटे की हत्या करने के बाद आरोपी बाप जयपुर पहुंच गया। यहां उसने एक ऑटो चालक से फोन लेकर पड़ोसी से बेटे की मौत की पुष्टि की। जब पड़ोसी ने उस नंबर पर फोन मिलाया और ऑटो वाले को बताया कि यह व्यक्ति अपने बेटे को मारकर फरार हुआ है। जिस पर ऑटो चालक ने इसकी सूचना जयपुर पुलिस को दी और पुलिस ने उसे पकड़ कर इसकी सूचना दिल्ली पुलिस को दी। जिसके बाइद पुलिस उसे दिल्ली ले आई।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, दोनों बाप-बेटे के बीच लगभग 7 साल से विवाद चल रहा था। गौरव सिंघल ने ने कई साल पहले अपने पिता रंगलाल को लोगों के सामने थप्पड़ मार दिया था। जिसके बाद से दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई थी। इसके बाद 2 मार्च को भी बाप-बेटे के बीच झगड़ा हुआ था। जिसके बाद से रंगलाल काफी गुस्से में था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here