रेल ओवर ब्रिज की सर्विस रोड ठेकेदार से बनवाना तो शायद किसी के बस में नहीं, तो क्यों न आवागमन ही बंद करवा दिया जाये

0
180

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : महाराणा प्रताप चौक पर लोगों को सुविधा देने के नाम पर बनने वाला रेल ओवर ब्रिज अब लोगों के जी का जंजाल बन गया है। जहां रेल ओवर ब्रिज के बनने में लगातार देरी होती जा रही है। वहीं नगर के जनप्रतिधियों/प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा ब्रिज बनाने वाले ठेकेार से कहने के बावजूद रेल ओवर ब्रिज के दोनों तरफ बनने वाली सर्विस रोड बनाना तो दूर उसे ठीक भी नहीं किया गया हैं।

आपको बता दें कि यदि टांडा तिराहे से एमपी चौक की ओर आने वाली सर्विस रोड की हालत बेहद खस्ताहाल हो चुकी है। नालिया का पानी सड़क पर आने के कारण यह पता नहीं लग रहा कि कहां नाली है और कहां सड़क। ऐसे में इस ओर से आने वाले हल्के-भारी वाहनों को यदि समय रहते रोका नहीं गया तो रेल ओवर ब्रिज के आसपास दोनों ओर की सर्विस रोड जर्जर व सकरा होने के कारण गंभीर हादसा हो सकता है।

बता दें कि पूर्व में यहां के दुकानदारों व अन्य समाजसेवियों द्वारा पुलिस के उच्चधिकारियों को भी इससे अवगत कराया जा चुका है। यहां रहने वाले लोगों ने बताया कि उपरोक्त स्थान पर कई वाहन चालक गिरकर जख्मी भी हो चुके हैं लेकिन इसके बावजूद कार, टेंपो, टैक्सी, जुगाड़ू वाहन, बुग्गी, ठेला आदि वाहनों को सर्विस रोड से होकर गुजरते लगातार देखा जा रहा है। आरओबी निर्माण के चलते एमपी चैक के आसपास सर्विस रोड की हालत बद से बदतर हो चली है। कभी भी कोई बड़ा हादसा होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है।

जनप्रतिनिधियों/अधिकारियों द्वारा लगातार निर्देशित करने के बाद भी ठेकेदार द्वारा सर्विस रोड के निर्माण न किये जाने से अब तो लग रहा है कि ठेकेदार से तो सर्विस रोड बनवाना किसी के बस की बात है नहीं तो फिर लोगों का यहां से आवागमन ही बंद करवा दिया जाये ताकि यहां से गुजरकर कोई चोटिल तो न होने पाये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here