जसपुर में कोविड सेंटर खुला तो मरीजों का निःशुल्क उपचार करेंगे डॉ. सिंघल

0
475

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए जसपुर में कोविड सेंटर खोले जाने की मांग लगातार उठ रही है। ऐसे में क्षेत्र के जाने माने चिकित्सक डॉ. सिंघल ने एलान किया है कि यदि जसपुर में कोविड केयर सेंटर खोला जाता है तो व वहां पर मरीजों का निःशुल्क इलाज करेंगे।

यहां बता दें कि, विगत वर्ष 2020 में भी पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता तथा क्षेत्र के जाने-माने चिकित्सक डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल मार्च 2020 में लगे लॉक डाउन के बाद से आज तक 1 वर्ष पूरा होने के पश्चात भी कोरोना महामारी के इस दौर में मरीजों को बिना किसी भेदभाव के देख रहे हैं। बीते दिनों प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल एवं लायंस क्लब के पदाधिकारियों ने सिंघल नर्सिंग होम पर पहुंचकर डॉक्टर शैलेंद्र मोहन सिंघल को अंग वस्त्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित भी किया था। जहां एक ओर नगर व क्षेत्रवासी डॉक्टर सिंघल की इस मानव सेवा पर भूरी-भूरी प्रशंसा कर रहे हैं, वही अन्य किसी डॉक्टरों के क्लीनिक एवं नर्सिंग होम न खुलना भी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

डाॅ. सिंघल को सम्मानित करने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलौत, अर्पित रस्तोगी, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सुधीर विश्नोई, हरीश ग्रोवर, विकास अग्रवाल, सौरभ गर्ग, कौशल कुमार, कमल कुमार आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here