आज चैती मेला जायेगी मां बाल सुंदरी देवी की ध्वज यात्रा

0
538

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : भाद्रपक्ष शुक्ल की द्वितीय तिथि यानि की (दौज) आज है। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी चैत्र मास के महीने में प्रथम नवरात्र से शुरू होने वाले माँ बाल सुंदरी देवी मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले चैती मेले की 6 माह पूर्व जाने वाली ध्वज यात्रा आज मां बाल सुंदरी देवी मंदिर के लिए जाएगी।

यह ध्वजा यात्रा आज दोपहर 2ः00 बजे नगर देवी मंदिर पक्काकोट से निकलकर चैती मंदिर जाएगी एवं ध्वज स्थापना कर शाम को वापस आएगी। इससे पूर्व प्रातः 9ः00 बजे से हवन पूजन प्रारंभ होगा तथा दोपहर 1ः00 बजे पूर्णाहुति एवं सांकेतिक बलि देने के बाद सहायक प्रधान पंडा मनोज अग्निहोत्री मां के प्रतीक के रूप में नारियल लेकर पालकी में बैठेंगे तथा इसी के साथ ध्वज यात्रा आरंभ होगी।