आज हाथ लगा है, इसको जान से ही मारना है…

0
532

जसपुर (महानाद) : एक महिला ने कुछ लोगों पर उसके पति को घेर कर लाठी-डंडों व हथयारों से बेरहमी से मारपीट कर जान से मारने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

ग्राम भगवंतपुर, जसपुर निवासी अमृता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पति विकास लगभग 6 बजे किसी काम से रामनगर वन से आ रहे थे, चक्की के पास मोड़ पर अचानक उसके पति को चलती मोटरसाइकिल पर धक्का देकर गिराया और बेरहमी से लाठी-डंडों एवं धारदार हथियारों से प्रहार करने लगे।

अमृता ने बताया कि उक्त लोग उसके पति को मारते हुए आपस में ही गन्दी-गन्दी अश्लील गालियां देकर कह रहे थे कि आज हाथ लगा है, इसको जान से ही मारना है और जब उसके पति बेहोस हो गए तो वे उन्हें छोड़कर भाग गए। उसने बताया कि वो लगभग तीन-चार व्यक्ति थे उनमें से एक को उसके पति ने पहचान लिया जिसका नाम विशाल कुमार पुत्र बलवीर सिंह है, इसी के साथ पहले तीन बार झगड़ा हुआ था और इसने एक बार माफी नामा पत्र दिया था। वह जाते जाते उसके पति को जान से मारने की धमकी भी दे गया है।

अमृता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने विशाल कुमार व अन्य के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई गोविन्द सिंह मेहता के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here