सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण11 केवी का बिजली का खंभा नीचे से टूटकर गिर गया और एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया।
बता दें कि श्मशान घाट के सामने, शक्ति नगर क्षेत्र में ग्राम पूछुड़ी स्थित 11 केवी की विद्युत लाइन खंभों के माध्यम से डाली गई थी परंतु आवासीय कालोनी होने के कारण कई घरों के ऊपर 11 केवी के तार आ चुके हैं। जिसके चलते आसपास के लोगों द्वारा कई बार विद्युत विभाग को सूचना दी गई। परंतु आज दिन तक विद्युत विभाग द्वारा खंबे को नहीं हटाया गया। लोगों का कहना है कि खंबा नीचे से थोड़ा-थोड़ा टूट कर झुक रहा था। जिसके चलते उसके गिरने के आसार बने हुए थे। खंबा नीचे से टूटकर एक मकान की ओर झुक गया। गनीमत रही के खंबा पूरी तरीके से मकान पर नहीं गिरा नहीं तो कोई बड़ी घटना घर सकती थी।
विभाग की लापरवाही के चलते कई लोग अपने घरों की छत पर भी नहीं जा सकते थे क्योंकि छतों के थोड़ा ऊपर ही 11 केवी के तार लटके पड़े हैं। लोग डर के साए में अपनी जिंदगी गुजारने को मजबूर थे। परंतु विभाग के किसी भी अधिकारी ने आकर इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया।
वहीं, विद्युत विभाग का कहना है कि 11 केवी की विद्युत लाइने एवं खंबे जब लगाए गए थे तब यह कालोनी नहीं बसी थी। बल्कि लोगों द्वारा बाद में विद्युत तारों के नीचे अपने मकानों का निर्माण किया गया है। विभाग की बात मान भी ली भी जाए कि 11 केवी की विद्युत लाइनें मुंबई पहले पहले लगाए गए थे। बाद में लोगों द्वारा लाइनों के नीचे मकान बना लिए गए। परंतु विभाग से जब शिकायत की गई कि मकानों के ऊपर लाइनें आ रही हैं तो विभाग को उक्त खंबे को हटाकर अन्य स्थान पर लगा दिया जाना चाहिए था। परंतु विभाग ने ऐसा क्यों नहीं किया। क्या वह किसी बड़े हादसे के इंतजार में था। देखना यह है कि विभाग द्वारा कब तक उस खंभे को हटाकर अन्य जगह लगाया जाता है या विभाग किसी बड़ी घटना के इंतजार में है।
विद्युत विभाग के जेई प्रवीन चौहान ने बताया कि क्षतिग्रस्त खंबे को शीघ्र ही हटाकर अन्य जगह लगा दिया जाएगा।