जसपुर : जुलूस में ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल के साथ गाली-गलौज कर फाड़ी वर्दी

0
1466

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में निकाले जा रहे जुलूस में शांति व्यवस्था हेतु ड्यूटी कर रहे कांस्टेबल के साथ एक युवक ने गाली -गलौज कर मारपीट करते हुए वर्दी फाड़ दी और वर्दी पर लगी नेम पट्टिका भी तोड़ दी। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर युवक की गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये हैं।

पुलिस को तहरीर देकर कांस्टेबल महिपाल सिंह ने बताया कि नगर पंचायत महुआडाबरा में डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के उपलक्ष्य में जुलूस आयोजित किया गया था, जिसके शांति व्यवस्था हेतु उनकी ड्यूटी लगाई गई थी। बीती शाम 7ः10 बजे जैसे ही जुलूस नगर पंचायत के नए निर्मित प्रवेश द्वार के करीब पहुंचा तो महुआडाबरा वार्ड नंबर 2 निवासी प्रीतम सिंह उर्फ बबलू खटका पुत्र मंगला सिंह जो मदहोश था, वह बार-बार भद्दे भद्दे कमेंट कर रहा था, जिसको काफी समझाया गया तो वह और ज्यादा आक्रोशित हो गया और कहने लगा कि तेरे जैसे कितने पुलिस वाले मैंने पीट रखे हैं, तू मेरा क्या बिगाड़ लेगा। उसको जब चुप रहने के लिए कहा गया तो उसने अचानक गिरेबान पकड़कर मार पीट कर गाली गलौच करते हुए वर्दी फाड़ दी और नेम पट्टिका भी तोड़ दी। जुलूस की दूसरी तरफ चल रहे कांस्टेबल ने आकर बीच बचाव किया वहीं प्रीतम सिंह भीड़भाड़ का फायदा उठा कर मौके से भाग गया।

कॉन्स्टेबिल महिपाल सिंह के गले, चेहरे व शरीर पर काफी खरोंच एवं गंभीर चोटें आई हैं। इस दौरान उसके गले की सोने की चैन भी कहीं गिर गई है । पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 332, 353, 504 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here