एसएसपी ऑफिस में सिपाही की पिटाई कर फाड़ी वर्दी

0
1152

झांसी (महानाद) : शुक्रवार की दोपहर को एसएसपी कार्यालय में एक सिपाही प्रदीप यादव की उसकी पत्नी, सालियों और अन्य ससुरालियों ने मिलकर जमकर धुनाई कर दी।सिपाही की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

वीडियो बनता देख मारने वाले आरोपी ही बीच बचाव करने लगे। जिले के कप्तान के ऑफिस में मारपीट के बाद पुलिस महकमे में अफरातफरी मच गई। एसपी सिटी राधेश्याम राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। मामले की जांच शुरू कर दी है।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक नगर राधेश्याम राय ने बताया कि फतेहपुर का रहने वाला पीड़ित सिपाही प्रदीप यादव एसएसपी ऑफिस की रिट सेल में तैनात है। 17 अप्रैल 2017 में उसकी शादी कानपुर निवासी ग्रेसी सिंह के साथ हुई थी। शादी के बाद से ही दोनों में विवाद चल रहा है। विवद के कारण प्रदीप की पत्नी अपने मायके में रह रही थी। दो दिन पहले उसने प्रदीप के खिलाफ कानपुर में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शुक्रवार को प्रदीप की पत्नी ग्रेसी अपने भाई मुन्ना, मां व बहनों सहित एसएसपी के पास शिकायत करने आई थी कि उनकी निगाह प्रदीप यादव पर पड़ गई। प्रदीप को देखते ही ग्रसी सिंह और उसके परिजन भड़क उठे और उसकी पत्नी और सालियों ने प्रदीप को कई थप्पड़ मार दिए और उसकी वर्दी भी फाड़ डाली।

हंगामे की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक नगर राधेश्याम राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन, तब तक आरोपी भाग गऐ। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्राथमिक तौर पर ससुराल पक्ष की गलती नजर आ रही है। मामले की जांच सीओ सदर को सौंपी गई है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।