दुखद : पेड़ पर फंदा लगाया और 25 साल के युवक ने दे दी अपनी जान

0
334

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : खुमाड गांव निवासी दयाशंकर पुत्र गोविंद राम (उम्र 25 वर्ष) ने घर से दूर खेत के पास एक पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

जानकारी के अनुसार आज सुबह खेतों में काम कर रही महिलाओं ने पेड़ पर एक युवक को फंदे पर लटका देखा तो उन्होंने इसकी सूचना ग्राम प्रहरी गोपाल सिंह भंडारी को दी। ग्राम प्रहरी ने युवक की शिनाख्त करने के बाद पुलिस व घर वालों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

सल्ट थाने में किसी भी दरोगा और थानाध्यक्ष ना होने के कारण भतरौजखान थाने से आये दरोगा जोगा सिंह ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत शवगृह भेज दिया ।

मृतक के भाईईनंदकिशोर ने बताया कि मृतक की कुछ महीने पहले ही शादी हुई थी और शादी के बाद से ही पारिवारिक कलह के चलते वह डिप्रेशन में आ गया था। उसकी बीवी कुछ महीनों से मायके में ही रह रही थी और वो वहाँ जाने की बात भी कह रहा था। वह गुरुवार को दिन में दिल्ली जाने के लिए निकल गया था, जिसके बाद आज उसका शव उसके घर के पास ही के खेत में एक पेड़ से लटका हुआ मिला।