दुखद काशीपुर : मकान का लिन्टर गिरने से पति-पत्नी की मौत, किशोरी घायल

0
2318

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : रात्रि के लगभग 3 बजे ग्राम मिस्सरवाला गांव में एक मकान का लिन्टर गिरने से एक पति-पत्नी की मौत हो गई जबकि एक किशोरी घायल हो गई। जिसे सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे रेफर कर दिया गया है।

आपको बता दें कि ग्राम मिस्सरवाला निवासी नसीर अहमद (65 वर्ष), उनकी पत्नी मोहम्मदी (62 वर्ष) तथा उनकी 16 साल की नवासी मन्तशा अपने मकान में सो रहे थे कि रविवार की रात्रि लगभग 3 बजे एक पक्के मकान का लिन्टर भरभरा कर गिर गया। जिससे वे तीनों मकान के मलबे में दब गए। मकान गिरने से चीख-पुकार मच गई। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। जिसमें से पति पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल मंतशा को लोगों ने सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां से उसके परिजनों से उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवा दिया है।

सूचना मिलते ही तहसीलदार यूसुफ अली, एसओ कुंडा दिनेश फर्त्याल पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों से दुर्घटना की जानकारी ली।

तहसीलदार यूसुफ अली ने बताया कि मकान का लिंटर गिरने से एक किशोरी के घायल होने के साथ-साथ एक पति पत्नी की मौत हुई है।

मौके पर बचाव कार्य में जुटे लोगों में शेर अली (पूर्व प्रधान), तसलीम अहमद, जाहिद हुसैन, अख्तर हुसैन, बाबू शाह, जमीर अहमद, नन्हे शाह, वाहिद हुसैन, शाहिद हुसैन, मौहम्मद असलम, मौहम्मद आरिफ, सगीर अहमद, अनीस अहमद, मौहमद नदीम आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here