सल्ट : ग्राम प्रधानों एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को सतत् विकास लक्ष्य एवं 9 थीम हेतु दिया गया प्रशिक्षण

0
201

मोहित गोयल
सल्ट (महानाद) : पंचायती राज के राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के अंतर्गत जनपद अल्मोड़ा के ब्लॉक सल्ट में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ब्लॉक स्तरीय रेखीय विभाग के अधिकारियों एवं कार्मिकों का ग्राम पंचायत विकास योजना एवं क्षेत्र पंचायत विकास योजना को थीमेटिक (9थीम) के अनुसार बनाने के लिए पंचायती राज विभाग के तत्वावधान में आईटीडीईएस संस्था मासी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख सल्ट, खंड विकास अधिकारी मनमोहन सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी ब्लॉक एवं अन्य रेखीय विभाग के अधिकारी, कर्मचारियों, ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों को प्रशिक्षण दिया दिया जा रहा है। ब्लॉक प्रमुख विक्रम रावत द्वारा सभी जनप्रतिनिधियों को पारदर्शिता से कार्य करने की जरूरत पर अपने विचार रखते हुए सरकार को योजनाएं बनाते समय प्रतिनिधियों की समस्याओं एवं क्षेत्रीय समस्याओं को ध्यान में रखकर योजना बनाने की बात कही। ग्राम पंचायत में होने वाले कार्य ग्राम प्रधान की निगरानी एवं सहमति से होने की बात कही।

प्रधान संगठन के अध्यक्ष रवि दत्त द्वारा ग्राम प्रधानों एवं सदस्यों से प्रशिक्षण में अधिक से अधिक प्रतिभाग करने की बात कही एवं रेखीय विभाग की उपस्थिति को भी अनिवार्य बताया। संस्था की ओर से मास्टर ट्रेनरों द्वारा सतत विकास लक्ष्य एवं 9 थीम हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के पश्चात प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।

कार्यक्रम में मास्टर ट्रेनर डॉ. केएन बलोदी, संतोष मासीवाल, गोपाल मासीवाल, हरीश भंडारी, राकेश उपाध्याय आदि मौजूद थे।