आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : ट्रंचिंग ग्राउंड की अपनी जमीन पर कब्जा लेने पहुंची नगर निगम की टीम को ग्रामीणों के जबरदस्त विरोध का सामना करना पड़ा। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद बामुश्किल कब्जे की प्रक्रिया शुरू हो सकी।
बता दें कि कचनालगाजी में ट्रंचिंग ग्राउण्ड की नगर निगम की पांच एकड़ जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा कर रखा था। मामला हाईकोर्ट में चल रहा था। नगर निगम के पक्ष में फैसला आने के बाद आज सहायक मुख्य नगर आयुक्त आलोक उनियाल और फईम खां पुलिस टीम के साथ मौके पर पहंुचे और कब्जा लेने की कार्यवाही शुरू की। इसके विरोध में ग्रामीण जेसीबी के आगे लेट गये, टीम को पिलर नहीं लगाने दिये। कुछ लोगों ने अपने ऊपर डीजल-पेट्रोल छिड़क लिया जिससे टीम के हाथ पांव फूल गये।
सूचना मिलते ही मौके पर पहंुचे एसएसआई प्रदीप मिश्रा ने किसी तरह स्थिति पर काबू पाया और कब्जे की प्रक्रिया शुरु करवाई।