ट्रांसपोर्टर से लूटी रिवाल्वर व नकदी, मचा हड़कंप

0
236

रिम्पी बिष्ट
लालकुआं (महानाद) : शिवालिकपुरम काॅलोनी में कार सवार बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में एक ट्रांसपोर्टर से उसकी लाइसेंसी रिवाल्वर तथा डेढ़ लाख रुपये की नगदी लूट ली। लूट की घटना से काॅलोनीवासियों में दहशत फैल गई। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने जनपद के सभी रास्तों पर नाकाबंदी कर दी। देर रात तक पुलिस के हाथ कुछ महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं जिनसे उम्मीद लगाई जा रही है कि जल्दी ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

बता दें कि शुक्रवार की रात को लालकुआं में ट्रांसपोर्ट का कारोबार करने वाले राजाराम शर्मा अपनी कार से शिवालिकपुरम स्थित अपने घर पहुंचे। जैसे ही वह अपने घर के सामने कार खड़ी कर वह बाहर निकले तो अचानक उनके बगल में एक होंडा सिटी कार आकर रुकी और उसमें से उतरे दो बदमाशों ने राजाराम शर्मा के कान पर पिस्टल लगाकर उनके हाथ से बैग छीन लिया। बैग में डेढ़ लाख रुपए की नगदी, उनका लाइसेंसी रिवाल्वर व उसका लाइसेंस सहित घर का अन्य सामान था। लूट की घटना को अंजाम देने के बाद लुटेरे तेजी से हल्द्वानी की ओर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलने पर एएसपी डाॅ. जगदीश चंद्र, सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी, कोतवाल सुधीर कुमार एसओजी व पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जनपद के सभी रास्तों पर नाकेबंदी कर दी। देर रात पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं। पुलिस व एसओजी की कई टीमें लुटेरों की तलाश में उधम सिंह नगर व अन्य क्षेत्रों में रवाना हो गई हैं।

सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि मामले में कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here