टिहरी में दर्दनाक हादसा, पिता-पुत्र की मौत से मचा कोहराम…

0
101

Accident: उत्तराखंड में दर्दनाक हादसों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। बड़े हादसे की खबर टिहरी से आ रही है। यहां दर्दनाक सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत हो गई है। हादसा ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर हुआ है। पिता-पुत्र की मौत से गांव में कोहराम मच गया है। परिवार में मातम पसर गया है।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर नरेंद्रनगर और चंबा के बीच आमसेरा के पास मंगलवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। चंबा से ऋषिकेश जाते समय एक चलती स्कूटी अचानक फिसल गई। इस दौरान हादसे में पिता और बेटे की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक पिता हरिद्वार में उद्यान विभाग का कर्मचारी थे। उनका बेटा विकास रुड़की मे प्राइवेट नौकरी करता था। दोनों आज सुबह गांव से हरिद्वार के लिये निकले थे।

बताया जा रहा है कि मृतकों की पहचान रमेश दत्त कोठारी, उम्र 55 वर्ष, निवासी- ग्राम हड़म, थाना चम्बा, विकाश कोठारी पुत्र रमेश दत्त कोठारी, उम्र 35 वर्ष के रूप में हुई है। पुलिस ने शवों में कब्जे में ले लिया है। वहीं घटना के बाद से घर में मातम पसरा हुआ है।