पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : काकोरी के शहीदों की याद में 19 दिसंबर 2024, बृहस्पतिवार को जसपुर के तहसील प्रांगण में शहीद यादगार कमेटी जसपुर ने एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।
बता दें कि काकोरी कांड के इस साल 100 वर्ष पूरे हो चुके हैं। काकोरी के चारों शहीदों को याद करते हुए एक सभा भी की गयी। सभा में वरिष्ठ समाजसेवी एवं किसान नेता प्रेम सिंह सहोता ने कहा कि अशफाक और बिस्मिल जैसे नौजवानों का साहस और बलिदान आज भी देश के नौजवानों के लिए प्रेरणा का स्रोत है। इन क्रांतिकारियों के विचार आज भी जिंदा हैं जो संघर्ष करने की प्रेरणा देते हैं। इन लोगों ने अपनी जान वतन पर कुर्बान कर दी थी। इन क्रांतिकारियों ने देश की आजादी की नयी अलख जगायी थी। आज जो देश के हालात हैं उसमें इनकी कही बातें याद आती हैं। जैसे अंग्रेजों ने हिन्दू-मुस्लिमों में फूट डालकर आजादी के आंदोलन को कुचला था। ठीक उसी तरह आज सत्ता में बैठे काले अंग्रेज भी जनता को जाति, धर्म के नाम पर बांटकर जनता में फूट डाल रहे हैं और किसानों और मजदूरों के आंदोलन को कुचल रहे हैं।
इस दौरान भारत सिंह, सुंदरपाल, प्रेम सिंह सहोता, पीपी आर्या, पंकज, पदम सिंह आदि उपस्थित रहे।